इन आसान टिप्स को अपनाएं, बगीचे की सिंचाई के वक़्त पानी बचाएं!

मानाकि पौधों की सिंचाई के वक़्त अधिक पानी की ज़रूरत होती है। लेकिन यहां दिए कुछ टिप्स को अपनाकर आप कम पानी में पौधों की सिंचाई कर सकते हैं और पानी भी बचा सकते हैं।

अपडेट किया गया

पढ़ने का समय: मिनट

Sustainable Gardening Tips To Help You Save Water
विज्ञापन
Nature Protect Floor Cleaner - leaderboard

बगीचा आपके घर की ख़ूबसूरती में चार चांद लगाता है। इसलिए अधिकांशत: लोग छोटा या बड़ा बगीचा अपने घर के सामने या बालकनी में ज़रूर लगाते हैं। हालांकि बगीचे की सिंचाई के लिए पानी भी काफ़ी लगता है। ऐसे में जिनके यहां पानी भरपूर मात्रा में आता है, उनके लिए तो ठीक है, मगर जिनके घर पानी की दिक्कत है। उन्हें सिंचाई के दौरान समस्या हो सकती है। इसलिए आज हम आपको बताने जा रहे हैं कि आप किस तरीक़े से अपने बगीचे की सिंचाई करते हुए पानी की बचत कर सकते हैं।

१) बाल्टी और मग का इस्तेमाल करें

बगीचे की सिंचाई करने के लिए ज़्यादातर लोग सीधे पाइप का इस्तेमाल करते हैं, जिससे पानी ज़रूरत से ज़्यादा बह जाता है। अत: आपको पाइप की जगह बाल्टी और मग का इस्तेमाल करना चाहिए। साथ ही पौधों को पानी देते समय ध्यान रखें कि पानी उतना ही डालें जितनी ज़रूरत हो।

२) ड्रिप सिंचाई का इस्तेमाल करें

पानी की बचत करने के लिए आप अपने बगीचे की सिंचाई के लिए ड्रिप सिंचाई पद्धति का भी इस्तेमाल कर सकते हैं। इससे पानी की सबसे ज़्यादा बचत होती है। इसे आप बड़ी ही आसानी से घर पर बना सकते हैं। 

विज्ञापन
Nature Protect Floor Cleaner - mpu

इसके लिए आपको बस एक पतले पाइप और एक बड़ी सॉफ्ट-ड्रिंक बोतल की ज़रूरत पड़ेगी। सबसे पहले पाइप को पौधों की जड़ से सटाते हुए बिछा दें। उसके बाद हर पौधे की जड़ के पास पाइप में एक पतला छेद कर दें। ध्यान रखें छेद सिर्फ़ उतना ही करें जिससे पानी बूंद-बूंद करके टपके। अब पाइप के एक सिरे को पूरी तरह से बंद कर दें और दूसरे सिरे को बोतल के निचले सिरे में छेद करके जोड़ दें। इसके बाद उसमें पानी भर दें। अब पानी बूंद-बूंद करके पौधों की जड़ों को मिलता रहेगा। इससे पौधों को हमेशा नमी भी मिलती रहेगी और पानी भी बहुत कम ख़र्च होगा।

३) बर्तनों को खंगालने में लगने वाला पानी

बर्तन धोने के लिए सिंक और खंगालने के लिए बाल्टी का इस्तेमाल करें। जी हां, बर्तन को एक बार साबुन से मांजने के बाद पहले उसे सिंक में पानी से धोएं। फिर एक बाल्टी में साफ़ पानी लेकर धोए हुए बर्तनों को खंगालें। इससे बर्तन अच्छी तरह साफ़ हो जाएंगे। अब खंगाले हुए पानी से अपने बगीचे में लगे हुए पौधों की सिंचाई करें। 

४) सब्ज़ियों व फलों को धोने में लगने वाला पानी

सब्ज़ियों और फलों को काटने से पहले आप उसे पतीले से भरे पानी में डालकर रगड़कर धोते हैं और फिर उस पानी को नाली में बहा देते हैं। मगर अब से ऐसा न करें, बल्कि  सब्ज़ियों और फलों को धोने के बाद बचे हुए पानी को बगीचे या गमलों में लगे पौधों में डालें। इससे पानी की बचत होगी और पौधों को पानी की आपूर्ति भी। 

सर्वेक्षण

क्या आप एक क्लीनिंग या लॉन्ड्री उत्पाद को खरीदने के लिए अधिक प्रवृत्त होंगे जिसके पैक पर एक दिखाई देता है QR कोड होता है तुलना में एक उत्पाद के साथ जिसमें QR कोड नहीं होता है?

0 वोट

५) चावल, दाल जैसे अनाज को धोने में इस्तेमाल हुआ पानी

फल और सब्ज़ी की तरह दाल, चावल, मटर, चना आदि अनाज को पकाने से पहले भी आप इसे दो से तीन बार अच्छी तरह मसलकर धोते हैं। फिर धुले हुए पानी को छानकर फेंक देते हैं। मगर अब से छाने हुए पानी को फेंकें नहीं, बल्कि इस पानी का इस्तेमाल पौधों की सिंचाई के लिए करें।

तो आज से अपने बगीचे की सिंचाई करने के लिए इन तरीक़ों को अपनाएं और पानी बचाएं।

मूल रूप से प्रकाशित