घर में करना चाहते हैं पानी की बचत? ये टिप्स करेंगे आपकी मदद!

क्या आप भी जब घर का काम करते हैं तब ज़रूरत से ज़्यादा पानी बर्बाद करते हैं? अगर हां तो इन टिप्स को अपनाएं और पानी को बर्बाद होने से बचाएं।

अपडेट किया गया

पढ़ने का समय: मिनट

Need Tips to Save Water at Home? Here are Some Things You Can Do
विज्ञापन
Nature Protect Floor Cleaner - leaderboard

हम बचपन से ही सुनते आए हैं कि जल ही जीवन है। पानी के बिना जीवन की कल्पना नहीं की जा सकती। अब जब यह बात हमें मालूम है तो हमें हर वक़्त इस बात का ध्यान रखना चाहिए और पानी को बर्बाद होने से रोकना चाहिए। क्यों ना इसकी शुरुआत आप अपने घर से ही करें। दरअसल, हम घर के काम करते समय अनजाने में काफ़ी मात्रा में पानी बर्बाद कर देते हैं। लेकिन कुछ बातों को ध्यान में रखकर आप पानी को बर्बाद होने से बचा सकते हैं। कैसे? आइए हम आपको बताते हैं।

१) नल खुला न छोड़ें

दाढ़ी बनाते समय, ब्रश करते समय और बर्तन धोते समय लोग अक्सर नल खुला छोड़ देते हैं। इस दौरान काफ़ी पानी बिना ज़रूरत के बह जाता है। इसलिए अब जब भी आप दाढ़ी बनाएं, ब्रश करें या फिर बर्तन धोएं तो उस वक़्त नल बंद कर दें। पानी की जब ज़रूरत हो तभी नल खोलें।

२) बाल्टी और मग का इस्तेमाल करें

काफ़ी लोग नहाने के लिए शावर का इस्तेमाल करते हैं। शावर से नहाते वक़्त पानी लगातार बहता रहता है, जब ज़रूरत भी नहीं होती है, तब भी। ऐसे में नहाने के लिए बाल्टी और मग का इस्तेमाल करें। इससे पानी बर्बाद नहीं होगा, क्योंकि इससे आप उतना ही पानी इस्तेमाल करेंगे जितने कि आपको ज़रूरत है।

विज्ञापन
Nature Protect Floor Cleaner - mpu

३) कपड़ों को एकसाथ धोएं

अगर आप रोज़ एक से अधिक बार कपड़े धोते हैं तो ऐसा न करें। ऐसे में पानी की बर्बादी होती है। जब कई सारे कपड़े धोने के लिए इकट्ठा हो जाएं, तो उन्हें एकसाथ धोएं। ऐसा करने से पानी की बचत होगी। इसके साथ ही कपड़ों को खंगालते वक़्त नल को बंद कर दें। पानी की बचत के लिए आप ऐसे डिटर्जेंट का इस्तेमाल भी कर सकते हैं जो कम पानी में कपड़े धोने में मदद करता है। 

ऐसे में हम आपको रिन डिटर्जेंट बार इस्तेमाल करने की सलाह देते हैं। यह आधे पानी में कपड़ों की धुलाई करता है और बाज़ार में आसानी से उपलब्ध भी है।

तो अब इन टिप्स को अपनाएं और पानी को बर्बाद होने से बचाएं।

सर्वेक्षण

क्या आप एक क्लीनिंग या लॉन्ड्री उत्पाद को खरीदने के लिए अधिक प्रवृत्त होंगे जिसके पैक पर एक दिखाई देता है QR कोड होता है तुलना में एक उत्पाद के साथ जिसमें QR कोड नहीं होता है?

0 वोट

मूल रूप से प्रकाशित