पर्यावरण की करेंगे रक्षा तो प्रकृति करेगी आपकी सुरक्षा!

पर्यावरण की सुरक्षा में देना चाहते हैं अपना योगदान? तो इन बातों का रखें ध्यान। आख़िर पर्यावरण के हित में ही तो आपका भी हित है।

अपडेट किया गया

पढ़ने का समय: मिनट

पर्यावरण की रक्षा कैसे करें | गेट सेट क्लीन
विज्ञापन
Nature Protect Floor Cleaner - leaderboard

प्रकृति हमें कई चीज़ें प्रदान करती है, ऐसे में उसकी सुरक्षा के लिए आपका भी तो कुछ फ़र्ज़ बनता है। तो आइए जानें आपके द्वारा उठाए कौन-से कदम प्रकृति के हित में हो सकते हैं।

१) बिजली बचाने के लिए

कमरे में लगी पुरानी लाइट्स को बदलकर एलईडी लाइट्स लगाएं। एलईडी लाइट्स की न सिर्फ़ उम्र लंबी होती है, बल्कि ये जलने के लिए ७०% बिजली ही लेती है। लाइट्स को कितनी देर जलना है, ये तय करने के लिए या इस पर नियंत्रित रखने के लिए टाइमर का उपयोग कर सकते हैं। 

इसी तरह ऐसे एलेक्ट्रोनिक आइटम्स, जैसे वॉशिंग मशीन, वॉटर प्यूरीफ़ायर, फ़्रिज का इस्तेमाल करें, जो कम से कम बिजली लेते हों, इसकी जानकारी के लिए उसपर लगे स्टार्स को देखें।

२) पानी बचाने के लिए

पानी की बचत करके भी आप प्रकृति की हिफ़ाज़त कर सकते हैं। इसके लिए खाना बनाने, बर्तन मांजने, कपड़े धोने आदि के लिए कम से कम पानी का इस्तेमाल करें। ध्यान रहे इस्तेमाल के पानी का नल तुरंत बंद कर दें। कम से कम पानी में घरेलू काम निपटाने की कोशिश करें।

विज्ञापन
Nature Protect Floor Cleaner - mpu

३) सजावट के लिए

अलग-अलग तीज-त्यौहारों के दौरान या फिर बच्चों की बर्थडे पार्टी जैसे ख़ास मौक़ों पर घर को सजाने के लिए हर बार सजावट का नया सामान न ख़रीदें। एक बार इस्तेमाल हुए सामान को सहेज कर रखें और अगली बार इसे दोबारा इस्तेमाल करें। आप चाहें तो एकोफ्रेंडली सजावटी चीज़ों से भी घर को सजा सकते हैं।

आपके इस कदम से पर्यावरण की हिफ़ाज़त के साथ पैसों की बचत भी होगी।

मूल रूप से प्रकाशित