इस्तेमाल हुए पानी को फिर से करना है इस्तेमाल? तो अपनाएं ये टिप्स सदाबहार!

क्या आप जानते हैं, एक बार इस्तेमाल किए गए पानी को आप दोबारा कैसे कर सकते हैं इस्तेमाल? नहीं ना, तो चलिए जानते हैं कुछ टिप्स दमदार।

अपडेट किया गया

पढ़ने का समय: मिनट

Are You Looking For Ways to Reuse Water in Your Home? Try These Pro Tips |  Get Set Clean
विज्ञापन
Nature Protect Floor Cleaner - leaderboard

देश के कई हिस्सों में लगातार बढ़ती पानी की समस्या को देखते हुए ये हमारी ज़िम्मेदारी बनती है कि हम पानी बचाने का हर संभव उपाय अपनाएं। ऐसे में पानी की बचत के कई उपाय हैं। उन्हीं उपायों में से एक उपाय है, एक बार इस्तेमाल हुए पानी का दोबारा से इस्तेमाल करना। तो आइए जानते हैं कि आप पानी का दोबारा इस्तेमाल कहां और कैसे कर सकते हैं। 

१) किचन में इस्तेमाल हुआ पानी

किचन में कई बार पानी का इस्तेमाल ऐसी जगह होता है, जिसका इस्तेमाल आप दोबारा कर सकते हैं, जैसे सब्ज़ी, फल, दाल, चावल धोने में इस्तेमाल हुआ पानी। आप इस पानी को एक बाल्टी में इकट्ठा करके उसे दोबारा बाथरूम या फिर टॉयलेट में इस्तेमाल कर सकते हैं। आप इस पानी का इस्तेमाल टॉयलेट में फ्लश करने के लिए भी कर सकते हैं। इसके अलावा आप इसका इस्तेमाल बाथरूम या टॉयलेट की फ़र्श की सफ़ाई के लिए भी कर सकते हैं। इसी पानी से आप एक बार फ़र्श को साफ़ करके दोबारा थोड़ा साफ़ पानी लेकर उसकी सफ़ाई कर सकते हैं। इससे आपके बाथरूम और टॉयलेट की सफ़ाई भी हो जाएगी और पानी की बचत भी होगी।

२) कपड़े खंगालते वक़्त इस्तेमाल हुआ पानी

कपड़ों को हाथ से धोने के बाद हम इन्हें पानी में खंगालते हैं। इस प्रक्रिया के दौरान काफ़ी पानी इस्तेमाल होता है। मानाकि पहली बार खंगालने पर पानी थोड़ा झागदार होता है, मगर दूसरी और तीसरी बार खंगाला हुआ पानी बहुत हद तक साफ़ नज़र आता है। ज़्यादातर लोग इस पानी को फेंक देते हैं। लेकिन आप इस पानी का इस्तेमाल टॉयलेट में फ्लश के दौरान कर सकते हैं। इससे पानी की बचत होगी।

विज्ञापन
Nature Protect Floor Cleaner - mpu

अत: अगली बार जब आप कपड़ों को खंगालें तो खंगाले हुए पानी को न बहाएं।

३) बर्तनों को खंगालते वक़्त इस्तेमाल हुआ पानी

बर्तनों को धोने के लिए सिंक और खंगालने के लिए बाल्टी का इस्तेमाल करें। इसके लिए पहले बर्तन पर साबुन लगाकर इसे मांजें फिर सारे बर्तनों को सिंक में पानी से धोएं। अब बाल्टी में साफ़ पानी लें और धोए हुए बर्तनों को उसमें एक-एक कर खंगालें। अब खंगाले हुए पानी से बालकनी, सीढ़ियां आदि की सफ़ाई करें। आप चाहें तो इस पानी का इस्तेमाल खिड़की की कांच या कांच के दरवाज़े की सफ़ाई के लिए भी कर सकते हैं, लेकिन दूसरी बार इनकी सफ़ाई साफ़ पानी से करें। इससे कांच पर किसी तरह का कोई दाग़ नज़र नहीं आएगा।

तो अब  इन टिप्स को अपनाते हुए एक बार इस्तेमाल किए गए पानी को दोबारा इस्तेमाल में लाएं।

सर्वेक्षण

क्या आप एक क्लीनिंग या लॉन्ड्री उत्पाद को खरीदने के लिए अधिक प्रवृत्त होंगे जिसके पैक पर एक दिखाई देता है QR कोड होता है तुलना में एक उत्पाद के साथ जिसमें QR कोड नहीं होता है?

0 वोट

मूल रूप से प्रकाशित