
देश के कई हिस्सों में लगातार बढ़ती पानी की समस्या को देखते हुए ये हमारी ज़िम्मेदारी बनती है कि हम पानी बचाने का हर संभव उपाय अपनाएं। ऐसे में पानी की बचत के कई उपाय हैं। उन्हीं उपायों में से एक उपाय है, एक बार इस्तेमाल हुए पानी का दोबारा से इस्तेमाल करना। तो आइए जानते हैं कि आप पानी का दोबारा इस्तेमाल कहां और कैसे कर सकते हैं।
१) किचन में इस्तेमाल हुआ पानी
किचन में कई बार पानी का इस्तेमाल ऐसी जगह होता है, जिसका इस्तेमाल आप दोबारा कर सकते हैं, जैसे सब्ज़ी, फल, दाल, चावल धोने में इस्तेमाल हुआ पानी। आप इस पानी को एक बाल्टी में इकट्ठा करके उसे दोबारा बाथरूम या फिर टॉयलेट में इस्तेमाल कर सकते हैं। आप इस पानी का इस्तेमाल टॉयलेट में फ्लश करने के लिए भी कर सकते हैं। इसके अलावा आप इसका इस्तेमाल बाथरूम या टॉयलेट की फ़र्श की सफ़ाई के लिए भी कर सकते हैं। इसी पानी से आप एक बार फ़र्श को साफ़ करके दोबारा थोड़ा साफ़ पानी लेकर उसकी सफ़ाई कर सकते हैं। इससे आपके बाथरूम और टॉयलेट की सफ़ाई भी हो जाएगी और पानी की बचत भी होगी।
२) कपड़े खंगालते वक़्त इस्तेमाल हुआ पानी
कपड़ों को हाथ से धोने के बाद हम इन्हें पानी में खंगालते हैं। इस प्रक्रिया के दौरान काफ़ी पानी इस्तेमाल होता है। मानाकि पहली बार खंगालने पर पानी थोड़ा झागदार होता है, मगर दूसरी और तीसरी बार खंगाला हुआ पानी बहुत हद तक साफ़ नज़र आता है। ज़्यादातर लोग इस पानी को फेंक देते हैं। लेकिन आप इस पानी का इस्तेमाल टॉयलेट में फ्लश के दौरान कर सकते हैं। इससे पानी की बचत होगी।

अत: अगली बार जब आप कपड़ों को खंगालें तो खंगाले हुए पानी को न बहाएं।
३) बर्तनों को खंगालते वक़्त इस्तेमाल हुआ पानी
बर्तनों को धोने के लिए सिंक और खंगालने के लिए बाल्टी का इस्तेमाल करें। इसके लिए पहले बर्तन पर साबुन लगाकर इसे मांजें फिर सारे बर्तनों को सिंक में पानी से धोएं। अब बाल्टी में साफ़ पानी लें और धोए हुए बर्तनों को उसमें एक-एक कर खंगालें। अब खंगाले हुए पानी से बालकनी, सीढ़ियां आदि की सफ़ाई करें। आप चाहें तो इस पानी का इस्तेमाल खिड़की की कांच या कांच के दरवाज़े की सफ़ाई के लिए भी कर सकते हैं, लेकिन दूसरी बार इनकी सफ़ाई साफ़ पानी से करें। इससे कांच पर किसी तरह का कोई दाग़ नज़र नहीं आएगा।
तो अब इन टिप्स को अपनाते हुए एक बार इस्तेमाल किए गए पानी को दोबारा इस्तेमाल में लाएं।