ऑफिस लैपटॉप बैग दिखे पुराना? तो ये टिप्स ज़रूर आज़माना!

क्या लगातार कई दिनों तक इस्तेमाल करने से आपका ऑफिस लैपटॉप बैग हो गया है गंदा? तो अपनाएं ये आसान तरीक़ा और बैग को बनाएं नए जैसा।

अपडेट किया गया

पढ़ने का समय: मिनट

अपना ऑफिस लैपटॉप बैग कैसे करें साफ़ | गेट सेट क्लीन

भागदौड़ भरे वक़्त में हम कभी ऑफिस लैपटॉप बैग की तरफ़ ज़्यादा ध्यान नहीं देतें। इससे बैग गंदा हो जाता है और बदबू भी आने लगती है। अगर आपके बैग का भी यही हाल है, तो इस आसान तरक़ीब को अपनाकर बैग को साफ़ कर उसे नए जैसा बनाएं।

स्टेप १: बैग को खाली करें

अपने लैपटॉप बैग को धोने से पहले उसमें रखी सारी चीज़ों को बाहर निकालें, साथ ही बैग की छोटी-छोटी पॉकेट ज़रूर जांचें, क्योंकि इन्हीं पॉकेट में ज़्यादातर पेन-ड्राइव और चार्ज़र रखे जाते हैं।

स्टेप २: धूल साफ़ करें

अब मुलायम ब्रश का इस्तेमाल करके लैपटॉप बैग पर जमी सारी धूल को साफ़ करें।

विज्ञापन
Surf Excel Matic Liquid

स्टेप ३:  दाग़ को साफ़ करें

लैपटॉप बैग पर लगे चिपचिपे दाग़ों को आप आसानी से साफ़ कर सकते हैं। इसके लिए, बाउल में आधा कप पानी और २ छोटे चम्मच माइल्ड डिटर्जेंट मिलाकर मिश्रण तैयार करें। फिर इस मिश्रण को दाग़ पर लगाएं। अब पुराने टूथब्रश से इसे रगड़ें और ३० मिनट के लिए ऐसे ही छोड़ दें।

स्टेप ४: गुनगुने पानी में भिगोएं

अब बाल्टीभर गुनगुने पानी में बैग को २० मिनट के लिए भिगोकर रखें। इससे बैग पर लगे ज़िद्दी दाग़ को साफ़ करने में आसानी होगी।

सर्वेक्षण

क्या आप एक क्लीनिंग या लॉन्ड्री उत्पाद को खरीदने के लिए अधिक प्रवृत्त होंगे जिसके पैक पर एक दिखाई देता है QR कोड होता है तुलना में एक उत्पाद के साथ जिसमें QR कोड नहीं होता है?

0 वोट

स्टेप ५: बैग को धोएं

बैग को धोने से पहले इसपर लगे केयर लेबल को पढ़ें और माइल्ड डिटर्जेंट का इस्तेमाल कर बैग को धोएं। अगर बैग पर अभी भी दाग़ दिखाई दे रहें हैं, तो पुराने टूथब्रश से उन्हें फिर से रगड़ें। बैग के अंदर की छोटी-छोटी पॉकेट को साफ़ करने के लिए भी आप पुराने टूथब्रश का इस्तेमाल कर सकते हैं।

स्टेप ६: बैग को खंगालें

बैग को धोने के बाद इसे साधारण पानी में खंगालें। इससे बैग से पूरी तरह से डिटेर्जेंट साफ़ होगा।

स्टेप ७: बैग को सुखाएं

अब बैग की चेन खोलें और इसे उल्टा कर के हैंगर से टांग कर सुखाएं।

इस तरीक़े को अपनाकर आपका लैपटॉप बैग हमेशा नए जैसा बना रहेगा।

मूल रूप से प्रकाशित