सफ़ेद ऊनी स्वेटर पर लग गई हल्दी? इन टिप्स से मिटेंगे दाग़ जल्दी!

क्या आपके सफ़ेद ऊनी स्वेटर पर हल्दी के दाग़ लग गए हैं? तो समझ लें कि आपकी ये मुश्किल अब हल हो गई है।

अपडेट किया गया

पढ़ने का समय: मिनट

अपने सफ़ेद ऊनी स्वेटर पर लगे हल्दी के दाग़ कैसे साफ़ करें | गेट सेट क्लीन

आपके ऊनी स्वेटर पर हल्दी का दाग़ लगा है और इसे साफ़ करना मुश्किल लग रहा है, तो चिंता की कोई बात नहीं। आप इन आसान स्टेप्स को अपनाकर हल्दी के दाग़ को साफ़ कर सकते हैं।  

स्टेप १: पेपर टॉवल से थपथपाएं 

ऊनी स्वेटर पर लगे हल्दी के दाग़ साफ़ करने के लिए सबसे पहले पेपर टॉवल लें और दाग़ पर थपथपाएं। इससे पेपर टॉवल हल्दी सोख लेगा। साथ ही दाग़ साफ़ करने में आसानी होगी।  

स्टेप २: घोल तैयार करें 

ऊनी स्वेटर पर लगे हल्दी के दाग़ साफ़ करने के लिए बाल्टीभर गुनगुने पानी में २ बड़े चम्मच विनेगर मिलाकर घोल तैयार करें। 

विज्ञापन
Surf Excel Matic Liquid

स्टेप ३: भिगोएं 

अब दाग़ लगे स्वेटर को इस घोल में डुबोएं और इसे २-३ घंटे के लिए ऐसे ही छोड़ दें।   

स्टेप ४: रगड़ें

अब बाल्टीभर पानी लें १ बड़ा चम्मच लिक्विड डिटर्जेंट मिलाकर नया घोल तैयार करें। इसमें १० मिनट स्वेटर को भिगोएं। फिर दाग़ पर लिक्विड डिटर्जेंट की ४-५ बूंदे बहाकर दाग़ को उंगलियों से रगड़ें।  

सर्वेक्षण

क्या आप एक क्लीनिंग या लॉन्ड्री उत्पाद को खरीदने के लिए अधिक प्रवृत्त होंगे जिसके पैक पर एक दिखाई देता है QR कोड होता है तुलना में एक उत्पाद के साथ जिसमें QR कोड नहीं होता है?

0 वोट

स्टेप ५: धोएं

अब स्वेटर को पानी में खंगाले और फिर इसे हल्के हाथ से धोएं। 

स्टेप ६: सुखाएं 

सुखाने के लिए साफ़ तौलिए को समतल सतह पर रखें। अब कपड़ों को इसपर रखकर तौलिए को लपेटें। फिर हल्के हाथों से इन्हें दबाएं। इससे तौलिया कपड़ों से सारा पानी सोख लेगा। जब तौलिया पानी सोख ले तब कपड़ों को बाहर निकालें। अब नए तौलिए को फिर से समतल सतह पर रखें और इसपर कपड़ों को सूखने के लिए बिछाएं।

मूल रूप से प्रकाशित