आपके ऊनी स्वेटर पर हल्दी का दाग़ लगा है और इसे साफ़ करना मुश्किल लग रहा है, तो चिंता की कोई बात नहीं। आप इन आसान स्टेप्स को अपनाकर हल्दी के दाग़ को साफ़ कर सकते हैं।
स्टेप १: पेपर टॉवल से थपथपाएं
ऊनी स्वेटर पर लगे हल्दी के दाग़ साफ़ करने के लिए सबसे पहले पेपर टॉ वल लें और दाग़ पर थपथपाएं। इससे पेपर टॉवल हल्दी सोख लेगा। साथ ही दाग़ साफ़ करने में आसानी होगी।
स्टेप २: घोल तैयार करें
ऊनी स्वेटर पर लगे हल्दी के दाग़ साफ़ करने के लिए बाल्टीभर गुनगुने पानी में २ बड़े चम्मच विनेगर मिलाकर घोल तैयार करें।

स्टेप ३: भिगोएं
अब दाग़ लगे स्वेटर को इस घोल में डुबोएं और इसे २-३ घंटे के लिए ऐसे ही छोड़ दें।
स्टेप ४: रगड़ें
अब बाल्टीभर पानी लें १ बड़ा चम्मच लिक्विड डिटर्जेंट मिलाकर नया घोल तैयार करें। इसमें १० मिनट स्वेटर को भिगोएं। फिर दाग़ पर लिक्विड डिटर्जेंट की ४-५ बूंदे बहाकर दाग़ को उंगलियों से रगड़ें।