वॉशिंग मशीन अगर बदबूदार हो तो पूरे घर का माहौल ख़राब हो जाता है। ऐसे में अपनी मशीन को ख़ुशबू से महकाने के लिए इन टिप्स पर गौर करें ताकि आपकी मशीन ख़ुशबू से महक उठे।
कपड़े धोने के लिए ख़ुशबूदार डिटर्जेंट ख़रीदें, इससे कपड़े तो महकेंगे ही साथ ही मशीन से भी भीनी ख़ुशबू आएगी।
१) ड्रम की सफ़ाई करें
मशीन को ख़ुशबूदार बनाने के लिए पहले उसमें से आने वाली बदबू को हटाना होगा और बदबू को हटाने के लिए मशीन की रोज़ाना सफ़ाई करनी होगी। इसके लिए मशीन में कपड़े धोने के बाद उसे तुरंत बाहर निकालें और कुछ देर के लिए मशीन का दरवाज़ा खुला रखें। मशीन ड्रम की सफ़ाई के लिए बाउल में गुनगुना पानी और ब्लीच बराबर मात्रा में लेकर मिश्रण बनाएं। सूखे कपड़े को इसमें डुबोएं और ड्रम को पोंछकर साफ़ करें। फिर गीले कपड़े से दोबारा पोंछें। हफ़्ते में एक बार ऐसा ज़रूर करें। ब्लीच का इस्तेमाल करते वक़्त हाथों में दस्ताने ज़रूर पहनें।
२) सोप डिस्पेंसर साफ़ करें

मशीन से सोप डिस्पेंसर को बाहर निकालें। इसे साबुन मिले गर्म पानी से धोएं। बदबू पैदा करने वाली ज़्यादातर फफूंदी कोनों में जमी होती है, इसे अच्छी तरह से साफ़ करने के लिए पाइप क्लीनर का उपयोग करें। सोप डिस्पेंसर को ख़ुशबूदार बनाने के लिए आधी बाल्टी गुनगुने पानी में १ छोटा चम्मच सुगंधित तेल मिलाएं और इसमें १० मिनट के लिए सोप डिस्पेंसर को भिगोकर रखें।
३) बेकिंग सोडा और विनेगर का घोल बनाएं
आप ख़ुद ख़ुशबूदार घरेलू घोल बनाकर भी वॉशिंग मशीन को ख़ुशबू से महका सकते हैं। इसके लिए २ कप गुनगुना पानी लें। इसमें ३ कप विनेगर और आधा कप बेकिंग सोडा डालकर अच्छी तरह मिलाएं। तैयार घोल को वॉशर में डालें और लंबा सायकल चलाएं। इससे मशीन ख़ुशबू से महकने लगेगी।
४) वॉशिंग मशीन को सूखा रखें
वॉशिंग मशीन में गंध की वजह फफूंदी होती है, जो मशीन के गीले होने से पनपती है। जिसकी वजह से मशीन से बदबू आती है, इसलिए मशीन को गीला रखने से बचें। नियमित रूप से कपड़े धोने के बाद मशीन को अंदर-बाहर से पोंछकर सुखाएं। मशीन को पोंछने के लिए बाउलभर गुनगुने पानी में ५-६ बूंद सुगंधित तेल मिलाएं और मशीन को पोंछें।