अगर आप भी कपड़ों की धुलाई के लिए वॉशिंग मशीन ख़रीदने की सोच रहे हैं तो उसके पहले अपने घर को कुछ इस तरह तैयार रखें ताकि मशीन आने के बाद बस उसे शुरू करना हो। तो चलिए जानते हैं वो तैयारियां किस तरह की होनी चाहिए।
१) जगह तय करें
वॉशिंग मशीन ख़रीदने से पहले उस े रखना कहां है, ये तय कर लें। वैसे बेहतर होगा कि आप मशीन को बाथरूम के नज़दीक ही रखें ताकि रिंस के दौरान मशीन का पानी सीधे बाथरूम में चला जाए। इस बात का भी ध्यान रहे कि मशीन का इस्तेमाल करते वक़्त ये दीवार से थोड़ी दूर हो। इससे मशीन को कोई नुक़सान नहीं होगा।
आपको बता दें कि अगर आप सेमी-ऑटोमैटिक वॉशिंग मशीन ख़रीद रहे हैं, तो आपको ज़्यादा जगह की ज़रूरत होगी। अगर टॉप-लोडिंग या फिर फ्रंट-लोडिंग वॉशिंग मशीन ख़रीद रहे हैं, तो इसे आप कम जगह में भी रख सकते हैं।
२) स्विचबोर्ड लगवाएं
जब यह तय हो जाए कि वॉशिंग मशीन रखना कहां है तो उसके तुरंत बाद उसके आसपास स्विचबोर्ड लगवाएं। किसी दूसरे स्विचबोर्ड में इसे एडजस्ट करने की बजाय अलग से ही स्विचबोर्ड लगवाएं। इससे शॉर्ट सर्किट होने की संभावना भी कम होगी। साथ ही साथ ये भी देख लें कि स्विचबोर्ड पर आईएसआई मार्क है या न हीं।

३) ट्रॉली ख़रीदें
वॉशिंग मशीन ख़रीदते वक़्त मशीन की ट्रॉली भी ज़रूर ख़रीदें। ट्रॉली की मदद से आप मशीन को एक जगह से दूसरी जगह आसानी से ले जा सकते हैं, जैसे अगर स्विचबोर्ड बाथरूम के पास है और वॉशिंग मशीन रखने की जगह बेडरूम में है, तो आप ट्रॉली की मदद से वॉशिंग मशीन को आसानी से बाथरूम तक ले जाकर कपड़े धो सकते हैं। इतना ही नहीं, ट्रॉली का इस्तेमाल करने से फ़र्श पर जंग आदि के दाग़ लगने का डर भी नहीं होगा।
४) डिटर्जेंट ख़रीदें
वॉशिंग मशीन में कपड़ों की बेहतरीन धुलाई के लिए बेहतर डिटर्जेंट ख़रीदना भी ज़रूरी है। ऐसे में आप वॉशिंग मशीन में कपड़ों को धोने के लिए सर्फ़ एक्सेल मैटिक लिक्विड का इस्तेमाल कर सकते हैं। इसे ख़ासकर वॉशिंग मशीन के लिए बनाया गया है। यह पानी में आसानी से घुलकर कपड़ों को साफ़ करता है।
क्या आप एक क्लीनिंग या लॉन्ड्री उत्पाद को खरीदने के लिए अधिक प्रवृत्त होंगे जिसके पैक पर एक दिखाई देता है QR कोड होता है तुलना में एक उत्पाद के साथ जिसमें QR कोड नहीं होता है?
0 वोट
इस तरह आप वॉशिंग मशीन लेने से पहले इन बातों को ध्यान में रखते हुए घर में बदलाव कर सकते हैं।