अगर आप अपने घर को ख़ुशबू से महकाना चाहते हैं तो इन उपायों को अपनाएं और अपने घर को ख़ुशबू से महकाएं।
- Home
- घर के अंदर
- पेश है उपाय चार ताकि आपका घर रहे ख़ुशबूदार!
पेश है उपाय चार ताकि आपका घर रहे ख़ुशबूदार!
क्या आपके घर आने वाले हैं मेहमान, साफ़-सुथरे घर को मानते हैं अपनी शान? लेकिन क्या कभी महक की ओर गया है आपका ध्यान? यूं ख़ुशबू से महकाएं अपना मकान।
अपडेट किया गया
साझा करें
१) कॉफ़ी बीन से महकाएं
अगर आपको कॉफ़ी की महक पसंद है, तो इससे आप लिविंग रूम भी महका सकते हैं। इसके लिए ३/४ कप अपना पसंदीदा कॉफी बीन्स लें और उस पर घी या तेल से जलता हुआ दिया रखें। इससे जब कॉफी बीन्स गर्म होगा तब कमरा ख़ुशबू से महकने लगेगा।
२) संतरे के छिलके से दीया बनाएं
संतरे के इस्तेमाल से भी आप रूम को ख़ुशबूदार बना सकते हैं। इसके लिए १ संतरे को बीच में से काटें। अब चम्मच या फिर चाकू की मदद से संतरे के बीच वाले भाग को बाहर निकालें। अब संतरे के खाली छिलके में ऑलिव ऑयल भरकर उसमें बाती लगाएं और इसे जलाएं। ऑलिव ऑयल और संतरे से आपका कमरा महकने लगेगा।
३) वेनिला एक्स्ट्राक्ट और सुगंधित तेल
अगर आप घर में ही रूम फ्रेशनर बनाना चाहते हैं तो स्प्रे बोतल में ३/४ कप पानी, १ छोटा चम्मच वेनिला एक्स्ट्राट और अपना पसंदीदा सुगंधित तेल डालें। अब स्प्रे बोतल को हिलाएं और इसे कमरे में छिड़कें। इससे पूरा घर ख़ुशबू से महक उठेगा।
४) विनेगर और सुगंधित तेल
स्प्रे बोतल में ३/४ कप पानी, २ छोटे चम्मच विनेगर और ६-७ बूंद पसंदीदा सुगंधित तेल की डालें। अब बोतल को हिलाएं और रूम में छिड़कें। इस आसान तरकीब से रूम तरोताज़ा हो जाएगा और ख़ुशबू से महक उठेगा।
क्यों आपका घर ख़ुशबू से महक उठा ना!
मूल रूप से प्रकाशित