सेमी ऑटोमेटिक वॉशिंग मशीन को तब तक लापरवाही से प्रयोग किया जाता है जब तक वह हमारे लिए फ्रेश और साफ कपड़े देती रहती है। लेकिन, असली संघर्ष उस दिन शुरू होता है जब यह घरेलू उपकरण उम्मीद के मुताबिक काम करना बंद कर देता है। बरसों बीतने पर हम यह नोटिस करते हैं कि बार बार उपयोग करते रहने और पर्याप्त देखभाल नहीं करने से हमारी सेमी ऑटोमेटिक वॉशिंग मशीन की कार्यक्षमता कम हो गई है और उससे निकलने वाले कपड़े उतने साफ नजर नहीं आते जितने कि तब आते थे जब मशीन नई थी।
हम अक्सर जिद्दी दागों वाले और कपड़ों पर लगे अपशिष्ट पदार्थ जो बार बार धोने पर भी नहीं निकलते उनसे जूझते रहते हैं। कुछ दिनों बाद हमने महसूस किया कि हमारे कपड़ों की तरह ही हमारी सेमी ऑटोमैटिक वॉशिंग मशीन को भी नियमित रूप से देखभाल की जरूरत होती है। उस वक्त से हमने कुछ स्टेप्स फॉलो किए ताकि हमारी सेमी ऑटोमेटिक वॉशिंग मशीन सुचारू रूप से काम करती रहे। जानिए आप भी ऐसा किस तरह से कर सकते हैं!
1. मशीन को डीप क्लीन करें
हम सभी यह सोच लेते हैं कि वॉशिंग मशीन खुद को अपने आप साफ कर लेती है। चूंकि इसमें से हर वक्त पानी और साबुन गुजरता रहता है इसलिए इसके गंदे होने की बहुत कम संभावना रहती है। लेकिन हमने देखा कि ऐसा बिलकुल भी नहीं होता। समय बीतने पर डिटर्जेंट, फैब्रिक सॉफ्टनर के अपशिष्ट पदार्थ, बैक्टीरिया आदि जमा हो जाते हैं और हमारी सेमी ऑटोमेटिक वॉशिंग मशीन की कार्यक्षमता और धुलाई की क्वालिटी को प्रभावित करते हैं।
हमने पाया कि वॉशिंग मशीन में वॉशिंग मशीन क्लीनिंग सॉल्यूशन को गर्म पानी में मिलाकर बिना कपड़ों के खाली चक्र चलाना काफी उपयोगी साबित होता है। हमने इस प्रक्रिया को अपनी सेमी ऑटोमेटिक वॉशिंग मशीन के वॉशिंग टब और स्पिन टब दोनों के लिए अपनाया। इस चक्र को चलाने के बाद जब हमने गीले कपड़े से दोनों टब को अंदर और बाहर से पोंछ कर साफ किया तब कपड़े पर डिटर्जेंट द्वारा छोड़ा गया चिपचिपा अपशिष्ट पदार्थ, सॉफ्टनर, लिंट इत्यादि नजर आए।

2. सही डिटर्जेंट प्रयोग करें जो अपने पीछे अपशिष्ट पदार्थ ना छोड़े
हमने नोटिस किया कि हमारी सेमी ऑटोमेटिक वॉशिंग मशीन सुचारू रूप से काम नहीं कर रही है जब हमारे कपड़े धुलाई के बाद भी गंदे नजर आ रहे थे। परिणाम स्वरूप हमें हर बार अपने कपड़ों को अपशिष्ट पदार्थ और मैल की छाप को साफ करने के लिए दोबारा धोना पड़ता था। वॉशिंग टब को दोबारा साफ पानी से भरना और दोबारा सारी प्रक्रिया को दोहराना हमारे लिए थका देने वाला होता था।
इस समस्या के समाधान हेतु हमारी कोशिशों में, अन्य बातों के साथ ही हमने अपने रेगुलर डिटर्जेंट जिससे हम अब तक कपड़े धो रहे थे उसे बदलने का निर्णय लिया। इस बार हम लिक्विड डिटर्जेंट प्रयोग करने के लिए उत्सुक थे, क्योंकि हमने पढ़ा था कि सेमी ऑटोमेटिक वॉशिंग मशीन के लिए यह सही रहता है। इस तरह हमें सर्फ एक्सेल मेटिक टॉप लोड लिक्विड डिटर्जेंट के बारे में पता चला यह मार्केट में उपलब्ध था।
जब हमने पहली बार सर्फ एक्सेल मेटिक टॉप लोड लिक्विड डिटर्जेंट को प्रयोग किया, हमने देखा कि इसकी तरल अवस्था इसे मशीन के अंदर पानी में फौरन घुल कर आसानी से कपड़ों के जिद्दी दागों तक पहुंचने में मदद करती है। धुलाई के बाद हमने देखा कि हमारे कपड़ों पर कोई अपशिष्ट पदार्थ नहीं था और यहां तक कि करी के जिद्दी दाग भी साफ हो गए थे। हमें इसकी बेहतरीन खुशबू भी बेहद पसंद आई जो कपड़ों से आ रही थी। और हां, निश्चित रूप से एक बड़ा फायदा यह हुआ कि इसने मशीन में कोई भी अपशिष्ट पदार्थ नहीं छोड़ा।