हम जानते हैं कि टूटी हुई वॉशिंग मशीन रखना बहुत ही परेशानी भरा होता है| हमने यह रिपेयर गाइड आसान सुझावों के साथ बनाई ताकि आपको उसे सुधारने में मदद मिले|
बेल्टड्रम में अधिक भार के कारण हुए असंतुलन के चलते स्पिनिंग बेल्ट का तालमेल बिगड़ सकता है| यदि आवश्यक हो तो उसे बदलना आसान है|
आउटलेट पाइपयह कपड़े के टुकड़े से बंद हो सकता है जिसके कारण मशीन से पानी ड्रेन नहीं हो पाता| पंप मोटर में देखिए कि कहीं कोई सिक्का तो नहीं अटका है|
फिल्टरफिल्टर को जांचिए और अगर उसमें कोई रुकावट हो तो उसे साफ कीजिए. यह मशीन के सबसे तल में होता है| साथ ही फिल्टर के पीछे का ड्रेन पंप प्रोपेलर भी जांचिए और सुनिश्चित कीजिए कि यह भी साफ हो|
इलेक्ट्रिकल्स इलेक्ट्रिशियन की सलाह लीजिए, वे काम नहीं कर रहे पुर्जों को बदल देंगे|
आपकी वॉशिंग मशीन की स्पिनिंग की समस्या को दूर करने के लिए ये कुछ आसान से सुझाव हैं|
इलेक्ट्रिक के पैनल पर पानी या लिक्विड उंडेलना टालें. वे वॉटरप्रूफ होते हैं लेकिन इससे उनमें खराबी आ सकती है|