ज़रूरत पड़ने पर होती है दिक़्क़त? बनाएं टूल बॉक्स इसी वक़्त!

हर घर में टूल बॉक्स होना ज़रूरी है। इससे घर का छोटा-मोटा काम आप ख़ुद भी कर सकते हैं। तो आइए जानते हैं उस टूल बॉक्स में कौन-से टूल होने चाहिए?

अपडेट किया गया

पढ़ने का समय: मिनट

आपके टूल बॉक्स में क्या-क्या होना चाहिए | गेट सेट क्लीन

घर में जब कभी-कभी अचानक से कुछ ख़राब हो जाता है या टूट जाता है तो उसे ठीक करने के लिए टूल बॉक्स फ़ायदेमंद साबित हो सकता है। इसलिए इसे अपने घर में ज़रूर ख़ास जगह दें। इससे समय, एनर्जी और पैसों की भी बचत होगी। तो आइए जानें आपके टूल बॉक्स में क्या-क्या होना चाहिए।

इन सभी टूल्स को एक बॉक्स में संभालकर रखें। इससे एक ही बार में आसानी से सारे टूल्स मिल जाएंगे।

१) हथौड़ा

टूल बॉक्स में हथौड़ा ज़रूर रखें। दीवार में कील ठोंकने से लेकर कुछ तोड़ने के दौरान भी आप हथौड़े की मदद ले सकते हैं।  ऐसे में सिंथेटिक हैंडल से बने हथौड़े चुनें, ये लंबे समय तक चलते हैं।

२) स्क्रूड्राइवर

घर की कोई भी चीज़ ठीक करने के लिए या फिर उसे खोलने और बंद करने के लिए स्क्रूड्राइवर बेहद ज़रूरी है। ये कई प्रकार के होते हैं लेकिन मैग्नेटिक स्क्रूड्राइवर एक अच्छा विकल्प है। मैग्नेट की वजह से आप २० से २२ प्रकार के अलग-अलग स्क्रू अटैचमेंट इस्तेमाल कर सकते हैं।

विज्ञापन
Surf Excel Matic Liquid

३) चिमटा

घर की दीवारों में या फिर किसी अन्य फ़र्नीचर में फंसे कील को निकालने के लिए चिमटे का इस्तेमाल होता है। इसलिए इसे भी आप  अपने टूल बॉक्स में ज़रूर जगह दें।

४) पाना

पाना भी एक बेहद फ़ायदेमंद टूल है। प्लंबिंग के काम में पाना हर दम साथ देता है। साथ ही इससे आप नट खोल सकते हैं और कस भी सकते हैं। हर नल और नट की साइज़ अलग-अलग होती है। ऐसे में एग्जस्टेबल पाना कारगर साबित हो सकता है।

५) औद्योगिक गोंद

घर की किसी भी फ़र्नीचर का प्लायवुड अगर निकल गया है तो उसे आसानी से चिपकाने के लिए औद्योगिक गोंद का इस्तेमाल कर सकते हैं। औद्योगिक गोंद हार्ड वेयर की दुकान में इंडस्ट्रियल ग्लू के नाम से उपलब्ध है। इस गोंद से आप घर की अन्य चीज़ें भी चिपका सकते हैं। इसका जोड़ बेहद मज़बूत होता है, इसलिए इसे छोटे बच्चों से हमेशा दूर रखें।

६)  औद्योगिक गोंद  टेप

औद्योगिक गोंद टेप भी आपके टूल बॉक्स में होना चाहिए। गोंद टेप से कटे या खुले तारों को जोड़ सकते हैं। गोंद टेप बड़ी मजबूती से पकड़ बनाकर तारों पर चिपका रहता है। इससे घर में शॉर्ट सर्किट होने की संभावना कम होती है। हार्ड वेयर की दुकान में यह इंडस्ट्रियल ग्लू टेप के नाम से उपलब्ध है।

इस तरह आपका टूल बॉक्स तैयार है!

मूल रूप से प्रकाशित