यह पानी को साफ करने वाला एक फिल्टर है, जो फिज़िकल बैरीअर, केमिकल बाइलौजिकल प्रोसेस की मदद से पानी के अंदर मौजूद गंदगी को छान कर साफ़ करता है।
इस तरह के कई फिल्टर बाजार में मौजूद है जिनकी जानकारी आप तक पहुंचाने के लिए हमने अलग-अलग प्रकार के फिल्टर्स की खूबियों और खामियों की एक लिस्ट बनाई है, जिसकी मदद से आप अपने लिए अपनी पसंद और जरूरत के अनुसार एक बेहतरीन फिल्टर खरीद सकते हैं।
फाइबर फिल्टर

इस तरह के फिल्टर में छोटे-छोटे गढ्ढे वाले जाल में सेल्यूलोज, रेयान जैसे दूसरी तरह की केमिकल्स मौज़ूद होते हैं। जहां से प्रेशर के साथ पानी छनकर साफ होता है। इस तरह के अच्छे फिल्टर्स में आप १ से कम माइक्रोन रेटिंग वाले फाइबर फिल्टर खरीद सकते हैं।

खूबी
पानी के अंदर जमने वाले कण और गंदगी के साथ ही यह बदबू और पानी का स्वाद खराब करनेवाले कणों को भी साफ करता है।
खामी
क्लोरीन, लेड और मरक्यूरी जैसे पानी में घुली सख्त चीजों को यह साफ नहीं करता।
सालिड ब्लॉक एक्टिव फिल्टर/चारकोल फ़िल्टर

इन फिल्टर में कार्बन को विशेष रूप से साफ, कम्प्रेस और बौन्ड किया गया है। इस तरह की कई खूबियों के शामिल होने से यह कई अलग-अलग रसायनों को ज़्यादा सोखता है और दूसरे फिल्टर्स के मुकाबले सबसे ज़्यादा अच्छे से काम भी करता है।
खूबी
दानेदार एक्टिव कार्बन फिल्टर्स की तुलना में यह ज्यादा अच्छे से काम करता है क्योंकि इसकी सतह बड़ी होती है और यह लंबे समय तक काम कर सकता है।
खामी
पानी में घुलने वाले सॉल्ट जैसे नाइट्रेट और फ्लोराइड को प्राकृतिक रूप से कम नहीं करता।
डिस्टलेशन

डिस्टिल्ड वॉटर यानी शुद्ध पानी, जो एक प्रक्रिया के जरिए उबलते पानी के भाप से बनता है। यहाँ पर दबाव के कारण भाप फिर से पानी के रूप में बदल जाता है। इस प्रक्रिया में वेपोर ट्रैप, कार्बन फिल्टर या दूसरे तरह के उपकरणों का उपयोग डिस्टिलर के साथ किया जा सकता है ताकि गंदे पदार्थों को अच्छे से साफ किया जा सके।
खूबी
यह पानी के अच्छे स्वाद को बनाए रखने में मदद करता है।
खामी
यह पानी को शुद्ध बनाने में काफी समय लेता है। उदाहरण के लिए, १ कप डिस्टिल्ड पानी (२५० मिलीलीटर) बनाने में आधा घंटा या उससे अधिक समय लेता है।
अल्ट्रावॉयलेट/यू वी

यहाँ पानी साफ जगह से गुजरता है जहां यह अल्ट्रावॉयलेट लाइट के संपर्क में आता है। इस दौरान यू वी लाइट बैक्टीरिया और वायरस को साफ करता है। हालांकि, यू वी सिस्टम के काम करने का तरीका उसने कितने कीटाणू खत्म किए हैं इस पर निर्भर करता है।
खूबी
पूरी तरह से विषैलों पदार्थों को खत्म करता है। कई प्रकार के बैक्टीरिया, वायरस और सूक्ष्मजीव को भी साफ करता है।
खामी
पानी में मौजूद लेड, ऐस्बेटस और क्लोरीन जैसी गंदगी को यह साफ नहीं करता।
सोलर वॉटर डिस्टिलर

जहाँ से पानी गुजरता है वहां पर प्लास्टिक बैग या हल्के कपड़े की तरह एक प्लास्टिक बैरियर लगा होता है। इस बैरियर से होकर जब सूर्य की किरणें यहां से गुजरती हैं तो गर्म तापमान के कारण पानी भाप बन जाता है और फिर वही भाप प्लास्टिक बैरियर में पीने के पानी के रूप में जमा हो जाता है।
खूबी
यह समुद्री जल के साथ किसी भी गंदे पानी को डिस्टिल कर सकता है।
खामी
इसके काम करने का तरीका बहुत ही धीमा होता है जिसकी वजह से बहुत ही कम मात्रा में पीने का पानी हमें मिलता है।