
बारिश का मौसम हम में से किसी के लिए भी साल का सबसे अच्छा समय नहीं होता क्योंकि यह अपने साथ छोटी बड़ी बहुत सी समस्याएं लेकर आता है। सीलन और फफूंद से लेकर टपकती छत और गीली दीवारें। इस पूरे मौसम में हमारी कोशिश यही रहती है कि हम अपने घर को अंदर और बाहर से एक सलीकेदार स्थिति में रख सकें। इसके अलावा साजो सामान, कपड़े, बिजली के उपकरण को सही स्थिति में रखने का अतिरिक्त बोझ भी हम पर आ जाता है, विशेष रूप से अगर हम समुद्र के किनारे रहते हैं।
लेकिन चिंतित होने की जरूरत नहीं है, बस थोड़ा सा समय, और कोशिशें और कुछ बचाव के तरीको से हम सालाना मूसलाधार बारिश के प्रभाव दूर कर सकते हैं। पिछले कुछ वर्षों में हमने कुछ उपयोगी टिप्स और हेक्स जाने जो बारिश के मौसम में होने वाली सामान्य घरेलू परेशानियों से निपटने में सहायक हैं। चलिए देखते हैं, ये जरूर आपके लिए मददगार साबित होंगी।
1. कपड़ों की देखभाल
यह तो हम सभी जानते हैं कि कपड़ों को अच्छी तरह से धोकर , सुखा कर अच्छी तरह से साल भर ही रखना जरूरी होता है लेकिन यह सब खास तौर पर बारिश के मौसम के लिए और भी ज्यादा जरूरी है। बारिश के मौसम में कपड़े को सूखने में ज्यादा लंबा समय लग जाता है ,लेकिन उन्हें दुर्गंध से बचाना भी बेहद जरूरी है। एक अप्रिय गंध जो कि बारिश के मौसम में कपड़ों से अपने आप ही आने लगती है उसे रोकना और उससे बचाव करना जरूरी है।
हमने यह महसूस किय ा कि कपड़ों को केवल नियमित रूप से धोते रहना ही काफी नहीं होता। साथ ही बहुत से ऐसे कपड़ों की अधिक धुलाई करना जो हम बाहर पहनते हैं। इसलिए हम ऐसे उपाय खोजते हैं जो ना सिर्फ हमारे कपड़ों को अच्छी खुशबू दें साथ ही उन्हें मुलायम भी बनाए रखे। यही कारण है कि हमने फैब्रिक कंडीशनर खोजा, एक ऐसा प्रोडक्ट जो कपड़ों को नया जीवन देने के लिए जाना जाता है।

जब हमने पहली बार फैब्रिक कंडीशनर से अपने कपड़े धोए हमने उनकी दिखावट और खुशबू में बदलाव नोटिस किया। धुलने के बाद कपड़ों से एक बहुत अच्छी खुशबू आ रही थी और वह लंबे समय तक बरकरार रही। साथ ही इसके लेबल में हमने पढ़ा कि कंफर्ट कोर कपड़ों पर एक सुरक्षात्मक परत चढ़ा देता है जो कि बार बार कपड़ों की धुलाई से होने वाले नुकसान से बचाव करता है। कंफर्ट कोर फैब्रिक कंडीशनर का एक अतिरिक्त फायदा इसकी क्विक ड्राई यानी जल्दी सुखाने वाली तकनीक भी है , जो कि बारिश के मौसम में कपड़ों में पनपने वाली बुरी गंध से बचाव करता है। यह कपड़ों पर मौजूद क्वाट्स ( यानी सक्रिय तत्व ) को बढ़ावा देता है जिसकी वजह से कपड़े बारिश में भी जल्दी सूख जाते हैं।
फैब्रिक कंडीशनर से कपड़े कैसे धोएं
अगर हम हाथों से कपड़े धो रहे हैं तो हमें बस करना यह है कि आधा कप कंफर्ट कोर एक बाल्टी पानी में डालकर उसमें डिटर्जेंट से धुले हुए कपड़ों को 5 मिनिट के लिए भिगो देना चाहिए। इसके बाद हमें बस कपड़ों को निकाल कर सूखने के लिए फैला देना है अब खंगालने की कोई जरूरत नहीं है।
वॉशिंग मशीन के लिए हमें सामान्य रूप से एक कप कंफर्ट कोर धुलाई चक्र के दौरान मशीन के अतिरिक्त हिस्से में डाल देना चाहिए। अगर आपकी मशीन में अतिरिक्त हिस्सा नहीं बना है तो आपको बस कपड़े खंगालने के अंतिम चक्र में फैब्रिक कंडीशनर मिला देना होगा।