कौन-सी वॉशिंग मशीन करती है समय व बिजली की बचत? यहां समझें झटपट!

क्या आप ऐसी वॉशिंग मशीन की तलाश में हैं जो बिजली और समय दोनों की बचत करे? तो चलिए जानते हैं कौन-सी वॉशिंग मशीन आपकी इस ख़्वाहिश को पूरा कर सकती है।

अपडेट किया गया

पढ़ने का समय: मिनट

कौनसी वॉशिंग मशीन आपके समय व बिजली की बचत करती है | गेट सेट क्लीन

वॉशिंग मशीन कपड़ों की धुलाई को आसान बनाती है, इसलिए ये आज लगभग सभी घरों की ज़रूरत बन गई है। हां, कुछ लोग ऐसे हैं जो वॉशिंग मशीन ख़रीदना तो चाहते हैं, लेकिन बिजली के बिल के बढ़ने से डरते हैं। अगर आप भी कुछ ऐसा ही सोच रहे हैं तो चलिए हम आपको कुछ ऐसी वॉशिंग मशीन के बारे में बताते हैं जिससे आपकी ये मुश्किल हल हो सकती है।

१) सेमी-ऑटोमैटिक वॉशिंग मशीन

सेमी-ऑटोमैटिक वॉशिंग मशीन की वॉश सायकल जल्दी ख़त्म नहीं होती। इसलिए इस मशीन में कपड़े धोने के लिए ज़्यादा समय लगता है। इसमें कपड़ों को धोने और सुखाने के लिए अलग-अलग ड्रम का इस्तेमाल भी किया जाता है। नतीजतन आपको कपड़ों को बार-बार एक ड्रम से दूसरे ड्रम में डालना पड़ता है, जिससे कपड़ों को धोने और सुखाने में ज़्यादा वक़्त लगता है। दो ड्रम के कारण बिजली भी ज़्यादा ख़र्च होती है। वैसे हमारी मानें तो इस वॉशिंग मशीन का इस्तेमाल कर आप बिजली और समय की बचत नहीं कर सकते।

२) टॉप-लोडिंग वॉशिंग मशीन

अगर आपको ऐसी मशीन चाहिए जो बिजली की बचत करने के साथ कपड़ों की कम समय में धुलाई भी करे, तो आप टॉप-लोडिंग वॉशिंग मशीन ख़रीद सकते हैं। दरअसल, टॉप-लोडिंग वॉशिंग मशीन कपड़ों की कम समय में धुलाई करती है। साथ ही टॉप-लोडिंग वॉशिंग मशीन में एक ही ड्रम होता है, जिसमें आप कपड़ों की धुलाई करने के साथ उन्हें सूखा भी सकते हैं। तो इस तरह आप टॉप-लोडिंग वॉशिंग मशीन का इस्तेमाल कर बिजली की बचत भी कर सकते हैं। वैसे हमारी मानें तो बिजली की बचत करने के लिए इलेक्ट्रिसिटी सेविंग स्टार वाली मशीन ख़रीदें। याद रहे जितने ज़्यादा स्टार होंगे, उतनी ही ज़्यादा बिजली की बचत होगी। 

विज्ञापन
Surf Excel Matic Liquid

३) फ्रंट-लोडिंग वॉशिंग मशीन

फ्रंट-लोडिंग वॉशिंग मशीन सेमी-ऑटोमैटिक और टॉप-लोडिंग वॉशिंग मशीन के मुक़ाबले ज़्यादा बेहतर है। इस मशीन में वॉश सायकल की गति तेज़ होती है। फ्रंट-लोडिंग वॉशिंग मशीन कम समय में कपड़ों की धुलाई कर बिजली की भी बचत करती है। यानी इस मशीन को ख़रीदकर आप बिजली और समय दोनों की बचत कर सकते हैं। अगर आप इस मशीन को ख़रीदने की सोच रहे हैं तो ये जान लें कि इसके लिए आपके घर में पानी का प्रवाह तेज़ होना ज़रूरी है।

तो आज ही सही वॉशिंग मशीन घर ले आएं और बिजली के साथ-साथ समय भी बचाएं।

मूल रूप से प्रकाशित