गिलास भर पानी पीना सेहत के लिए बेहतर और तरोताज़गी भरा होता है. लेकिन कभी कभी जब आप उसे गिलास में डालते हैं तब वह मटमैला लगता है और कुछ मिनट बाद साफ हो जाता है| ऐसा कई कारणों से होता है, उनमें से कुछ यहाँ पर दिए गए हैं|
प्लंबिंग में कटाव होने के कारण, हवा का दबाव बढ़ जाता है| इसके चलते कई बारीक बुलबुले बन जाते हैं जिसके कारण पानी दूधिया हो जाता है|
कभी कभी चट्टानों और पत्थर के छोटे कण तथा रेत और मैल आपकी पानी की आपूर्ति में मिल जाते हैं| इनसे सामान्य रूप से कोई नुकसान नहीं होता|
यदि साथ की पाइप गैस ले जाती है और वह आपके पानी की पाइप में रिसाव करती है तो इसके कारण दबाव बनता है. इसके कारण, प्रेशर बबल्स बनते हैं जिसके कारण पानी का रंग बदल जाता है|
पीने और खाना बनाने के लिए साफ और आरोग्यप्रद पानी का उपयोग करना सबसे सुरक्षित होता है|
