
कॉटन की साड़ियां दिखने में बेहद ख़ूबसूरत नज़र आती हैं, हल्की होने की वजह से गर्मी के मौसम में ये हर महिला की पहली पसंद भी बन जाती है। अगर आपके पास भी हैं कॉटन से बनीं तरह-तरह की कई सारी साड़ियां तो उनकी सही देखभाल के लिए इन बातों को ध्यान में रखें।
अपनी कॉटन की साड़ियों को हमेशा अच्छी स्थिति में रखने के लिए उन्हें वॉशिंग मशीन में धोते वक़्त सर्फ़ एक्सेल मैटिक और हाथ से धोते वक़्त सर्फ़ एक्सेल ईज़ी वॉश का इस्तेमाल कर सकते हैं।तो इस तरह आप अपनी कॉटन की तरह-तरह की साड़ियों को सही सलामत रख सकते हैं।
१) कॉटन की कोटा डोरिया साड़ी
अगर आपके पास भी कॉटन की कोटा डोरिया साड़ियां हैं, तो इन्हें धोने के लिए माइल्ड डिटर्जेंट का इस्तेमाल करें। इसके साथ ही इन्हें हमेशा ठंडे पानी से धोएं। वॉशिंग मशीन में धोने की बजाय इन्हें हाथ से धोएं। धोने से पहले ऐसी साड़ियों को ५-७ मिनट से ज़्यादा देर पानी में भिगोकर न रखें, ऐसा करने से इसका रंग फीका पड़ सकता है। इन्हें हमेशा नर्म धूप या छांव में सुखाएं। साड़ी को अलमारी में तह करके रखने से बचें। इन्हें इस्त्री करने के लिए इस्त्री को कॉटन मोड पर सेट करें।
२) कॉटन की चंदेरी साड़ी
कॉटन की चंदेरी साड़ियां भी अगर आपकी अलमारी की शोभा बढ़ा रही हैं तो इनकी सही देखभाल के लिए इन्हें हमेशा मा इल्ड डिटर्जेंट और ठंडे पानी से धोएं। वॉशिंग मशीन की बजाय इन्हें हाथ से धोएं। इन्हें तेज़ धूप में न सुखाएं बल्कि नर्म धूप या छांव में सुखाएं। साड़ी को हमेशा उल्टा करके इस्त्री करें। साड़ी पर सीधे तौर पर परफ़्यूम न छिड़कें। साड़ी को अलमारी में तह करके रखने की बजाय हैंगर में टांगकर रखें।

३) कॉटन की संबलपुरी साड़ी
कॉटन की संबलपुरी साड़ी की कोमलता को बनाए रखने के लिए इन्हें हमेशा माइल्ड डिटर्जेंट से धोएं। साथ ही इन्हें वॉशिंग मशीन में धोने की भूल न करें, इन्हें हमेशा हाथ से और ठंडे पानी से ही धोएं। ध्यान रहे इन्हें बाकी कपड़ों के साथ भी न धोएं। धोने के बाद इन्हें छांव या फिर नर्म धूप में सुखाएं। इस्त्री करने से पहले इस्त्री को कॉटन मोड पर सेट करें। ध्यान रहे साड़ियों को कभी भी प्लास्टिक की थैली में न रखें।
क्या आप एक क्लीनिंग या लॉन्ड्री उत्पाद को खरीदने के लिए अधिक प्रवृत्त होंगे जिसके पैक पर एक दिखाई देता है QR कोड होता है तुलना में एक उत्पाद के साथ जिसमें QR कोड नहीं होता है?
0 वोट