
गर्मी के मौसम में चिकनकारी कुर्ते ख़ूब पहने जाते हैं। इसमें भी चिकनकारी कुर्ते पर बनी एम्ब्रॉयडरी सबसे ज़्यादा पसंद की जाती है। अगर आप भी इसे पसंद करते हैं और अपनी अलमारी में इसे ख़ास जगह देते हैं तो आज ही जानें इसकी देखभाल का सही तरीक़ा ताकि कुर्ता दिखे नए सरीखा!
१) हाथ से धोएं
अपने चिकनकारी कुर्ते को वॉशिंग मशीन में धोने की ग़लती न करें। ऐसा करने से कुर्ते की एम्ब्रॉयडरी ख़रा ब हो सकती है। अत: इसे हमेशा हल्के हाथ से धोएं।
२) माइल्ड डिटर्जेंट इस्तेमाल करें
अपने चिकनकारी कुर्ते को धोने के लिए माइल्ड डिटर्जेंट का इस्तेमाल करें। इसके लिए आधा बाल्टी ठंडा पानी लें और इसमें आवश्यकतानुसार माइल्ड डिटर्जेंट डालें, फिर १० मिनट के लिए कुर्ते को इसमें भिगोएं। अब हल्के हाथ से कुर्ते को रगड़ें फिर साफ़ पानी में खंगालें। हमारे अनुसार कुर्ते की बेहतर धुलाई के लिए आप सर्फ़ एक्सेल ईज़ी वॉश का इस्तेमाल कर सकते हैं।

३) ब्रश से न रगड़ें
अपने चिकनकारी कुर्ते को सही सलामत रखने के लिए इसे धोते वक़्त ब्रश का इस्तेमाल न करें। ब्रश से रगड़ने से इसकी एम्ब्रॉयडरी के धागे निकल सकते हैं और कपड़ा ख़राब हो सकता है।
४) कुर्ते को निचोड़ने से बचें
कुर्ते को धोने के बाद उससे अतिरिक्त पानी निथारने के लिए इसे निचोड़ने की भूल न करें। ऐसा करने से कुर्ते की एम्ब्रॉयडरी ख़राब हो सकती है। ऐसे में कुर्ते से अतिरिक्त पानी निथारने के लिए उसे सूखे तौलिए में लपेटें फिर हल्के हाथ से दबाएं।