बेडशीट बेडरूम की शोभा बढ़ाती है, लेकिन कभी-कभी कुछ गलतियों की वजह से बेडशीट की कोमलता गुम हो जाती है। पर आप कुछ तरीक़ों को अपनाकर बेडशीट को नए जैसी रख सकती हैं।
- Home
- कपड़ों की देखभाल
- बेडशीट की कोमलता को रखें बरक़रार, अपनाएं यें तरीक़े ख़ास!
बेडशीट की कोमलता को रखें बरक़रार, अपनाएं यें तरीक़े ख़ास!
बेडशीट्स को अगर आप हमेशा नए जैसा और कोमल बनाए रखना चाहते हैं? तो उसके रख-रखाव से जुड़ी इन बातों को ध्यान में रखें।
अपडेट किया गया
साझा करें
१) ऐसे धोएं
अपनी पसंदीदा बेडशीट को धोने के लिए सबसे पहले उसपर लगे केयर लेबल को पढ़ें। अगर बेडशीट पर 'मशीन वॉश' लिखा है, तो वॉशिंग मशीन में जेंटल सायकल का इस्तेमाल करके बेडशीट को धोएं। अगर लेबल पर 'हैंड वॉश' लिखा है, तो बाल्टीभर ठंडे पानी में २ छोटे चम्मच माइल्ड डिटर्जेंट मिलाएं और फिर बेडशीट को धोएं। इसके बाद हल्के हाथ से निचोड़ें। साथ ही रंगीन और सफ़ेद रंग की बेडशीट को अलग-अलग धोएं।
२) ऐसे सुखाएं
बेडशीट को ड्रायर में न सुखाएं, इससे बेडशीट ख़राब हो सकती है। साथ ही इसे तेज़ धूप में भी न सुखाएं, इससे इसका रंग उड़ सकता है। इसलिए बेडशीट को वॉशिंग मशीन या फिर हाथ से धोने के बाद हल्के हाथ से निचोड़कर इसे हल्की धूप और हवा में टांगकर सुखाएं।
३) ऐसे संभालकर रखें
बेडशीट को धोने के बाद इसे अच्छे से सुखाएं, उसके बाद इस्त्री करें और इसे तहा कर मलमल के कपड़े में लपेटकर अलमारी में रखें।
४) विनेगर का इस्तेमाल करें
गहरे रंग की बेडशीट से रंग न छूटे इसलिए इसे धोते समय ठंडे पानी में माइल्ड डिटर्जेंट के साथ १ कप व्हाइट विनेगर मिलाएं। इससे उनके रंग पक्के रहेंगे और जल्दी नहीं छूटेंगे। साथ ही आपकी बेडशीट नई जैसी नज़र आएगी।
५) फ़ैब्रिक सॉफ्टनर का इस्तेमाल करें
बेडशीट को धोने के बाद बाल्टीभर ठंडे पानी में १ ढक्कन फ़ैब्रिक सॉफ्टनर मिलाएं। फिर १०-१५ मिनट के लिए बेडशीट को इसमें भिगोकर रखें। इससे बेडशीट मुलायम और सुगंधित रहेगी।
इस तरह आपकी बेडशीट्स न सिर्फ़ नई जैसी बनी रहेगी, बल्कि छूने पर नर्म-मुलायम भी महसूस होगी।
मूल रूप से प्रकाशित