
कॉटन के कपड़ों की सही देखभाल करने के साथ उन्हें ड्राई-क्लीन करने की भी ज़रूरत होती है। लेकिन बार-बार ड्राई-क्लीन करवाने में होने वाले ख़र्चे से आप परेशान रहते हैं, तो अब परेशान होने की बिल्कुल ज़रूरत नहीं है। क्योंकि हम बताने जा रहे हैं कि आप घर पर ही अपने कॉटन के कपड़ों को कैसे ड्राई-क्लीन कर सकते हैं?
१) धूप में डालें
हर बार आपको अपने कॉटन के कपड़ों को पहनने के बाद अगर ड्राई-क्लीन के लिए भेजना पड़ता है, जिसमें आपके काफ़ी पैसे ख़र्च होते हैं तो अब ऐसा बिल्कुल न करें। ड्राई-क्लीन के दौरान इस्तेमाल किए जाने वाले हार्ड केमिकल्स कपड़े के धागे को कमज़ोर कर देते हैं। जिससे कपड़े जल्दी फटने की संभावना बढ़ जाती है। अगर आपके कॉटन के कपड़े पर कोई दाग़ नहीं है, आप बस इसकी बदबू को दूर करना चाहते हैं, तो कपड़े को दिनभर के लिए धूप में फैला दें। ध्यान रहे कपड़े को दिन में २-३ बार पलट दें ताकि हर तरफ़ बराबर धूप लगे। ऐसा करने से आपके कपड़े से बदबू पूरी तरह से गायब हो जाएगी। अगर ज़रूरत हो तो कपड़े को हल्के हाथों से धो भी सकते हैं।
ऐसे में अपने कॉटन के कपड़े को धोने के लिए आप लव एंड केयर फाइन कॉटन्स का इस्तेमाल कर सकते हैं। इसमें निहित एंटी पीलिंग व प्रो फ़ाइबर केयर के गुण कॉटन के कपड़ों की चमक को बरक़रार रखते हैं और एम्ब्रॉयडरी को भी सुरक्षित रखते हैं। ये कपड़ों के रंग को फैलने से और रोओं को आने से रोकते हैं। एंटी-ब्लीच यह प्रोडक्ट न सिर्फ़ कपड़ों के रंग को बरक़रार रखते हैबल्कि उसे छूटने से भी बचाते हैं। इस्तेमाल से पहले पैक पर लिखे हुए निर्देशों का हमेशा पालन करें।
२) दाग़ साफ़ करें
अगर आपके कॉटन के कपड़े पर छोटे-मोटे दाग़ भी पड़ गए हैं, तो भी आप चिंता न करें। इन्हें आप आसानी से घर पर ही साफ़ कर सकते हैं। १ बाउल गर्म पानी में १ छोटा चम्मच कपड़े धोने का डिटर्जेंट मिलाकर घोल बनाएं। अब उस घोल को दाग़ वाले हिस्से पर लगाकर हल्के हाथ से रगड़ें। फिर स्पंज की सहायता से इसे थपथपाएं। इसके बाद इसे साफ़ पानी से धोएं। अगर दाग़ अब भी पूरी तरह से साफ़ न हुआ हो तो इस प्रक्रिया को दोहराएं और अंत में कपड़े को साधारण पानी से धोएं। अब इसे धूप में फैलाकर सुखाएं।

३) घरेलू उपाय अपनाएं
घरेलू उपायों की मदद से आप अपने कॉटन के कपड़ों को घर पर ही ड्राई-क्लीन कर सकते हैं। नमक, विनेगर और बेकिंग सोडा हर किसी की रसोई में बड़ी आसानी से मिल जाएगा। ये दाग़ से लड़ने में सक्षम हैं। तेल या दाग़ लगे कपड़े को साफ़ करने के लिए आधी बाल्टी पानी में २-३ चम्मच बेकिंग सोड ़ा या ४-५ चम्मच विनेगर मिलाकर उसमें कपड़ों को १५-२० मिनट के लिए भिगोएं। अब साधारण पानी में कपड़े को धोकर धूप में सुखाएं।
तो अब आप समझ ही गए होंगे कि घर पर कॉटन के कपड़ों को कैसे ड्राई-क्लीन कर सकते हैं।
क्या आप एक क्लीनिंग या लॉन्ड्री उत्पाद को खरीदने के लिए अधिक प्रवृत्त होंगे जिसके पैक पर एक दिखाई देता है QR कोड होता है तुलना में एक उत्पाद के साथ जिसमें QR कोड नहीं होता है?
0 वोट