इन तरीक़ों को अपनाएं, कॉटन के श्रग और जैकेट को रोओं से बचाएं!

क्या कॉटन के श्रग और जैकेट आपको भी बेहद पसंद हैं, पर क्या आपके मन में भी इन पर रोयें आने का डर है? अगर हां, तो इसका मतलब है कि आप इन टिप्स से बेख़बर हैं।

अपडेट किया गया

पढ़ने का समय: मिनट

Here's how to care for your cotton shrugs and jackets to keep them from pilling!
विज्ञापन
Comfort core

कॉटन से बने श्रग और जैकेट दिखने में काफ़ी खूबसूरत नज़र आते हैं। इन्हें आप कई तरह से पहन सकते हैं। मगर कहीं न कहीं इन पर रोयें आने की चिंता भी बनी रहती है। अगर आपके मन में भी यही चिंता है तो अब आप इन सरल घरेलू टिप्स को अपनाकर अपने कॉटन के श्रग और जैकेट को रोओं से बचा सकते हैं।

१) नमक मिले पानी में भिगोएं

बाल्टीभर पानी में ४ छोटा चम्मच नमक मिलाएं। फिर उसमें नई श्रग और जैकेट को  रातभर भिगोकर रखें। अगले दिन साफ़ पानी से खंगालें और सुखाएं। ऐसा करने से आपके श्रग और जैकेट का रंग जल्दी नहीं उतरेगा और ये लंबे समय तक नए नज़र आएंगे। 

२) ब्रश से रगड़ने से बचें

कॉटन से बने श्रग और जैकेट हल्के हाथ से धोएं। ग़लती से भी इन्हें धोते वक़्त ब्रश का इस्तेमाल न करें। अगर आप ब्रश से रगड़ते हैं तो इससे उनका रंग छूट सकता है और रोयें आने की संभावना भी दुगुनी हो जाती है।

विज्ञापन
Comfort core

३) साधारण तरीक़े से धोएं

कॉटन के श्रग और जैकेट को रोओं से बचाने के लिए उन्हें वॉशिंग मशीन में जेंटल वॉश सायकल पर धोएं। धीमी और छोटी वॉश स्पिन सायकल आपके कपड़ों को रोंओं से बचाएगी। आप चाहें तो इन्हें हाथ से भी धो सकते हैं। इन्हें कम लोड वाले सायकल पर धोएं। ऐसा करने से श्रग और जैकेट रोओं से बचे रहेंगे। 

४) दाग़ को हल्के से रगड़ें

अगर आपके कॉटन श्रग और जैकेट पर किसी तरह का दाग़ लग गया है तो इसे हल्के से रगड़कर छुड़ाएं। ज़ोर से रगड़ने पर इन पर रोयें आ सकते हैं। साथ ही इनका रंग भी फीका पड़ सकता है। 

सर्वेक्षण

क्या आप एक क्लीनिंग या लॉन्ड्री उत्पाद को खरीदने के लिए अधिक प्रवृत्त होंगे जिसके पैक पर एक दिखाई देता है QR कोड होता है तुलना में एक उत्पाद के साथ जिसमें QR कोड नहीं होता है?

0 वोट

५) उल्टा करके धोएं

कॉटन की श्रग और जैकेट को हमेशा उल्टा करके धोएं। इससे वो साफ़ भी हो जाएंगे और कपड़ों पर रोयें भी नज़र नहीं आएंगे। कॉटन की श्रग और जैकेट को धोते वक़्त अच्छे डिटर्जेंट का इस्तेमाल करें।

अगर आप सही डिटर्जेंट की खोज़ में हैं, तो हम आपको लव एंड केयर फ़ाइन कॉटन्स इस्तेमाल करने की सलाह देते हैं। इसमें निहित एंटी पीलिंग व प्रो फ़ाइबर केयर के गुण कॉटन के कपड़ों की चमक को बरक़रार रखते हैं और एम्ब्रॉयडरी को भी सुरक्षित रखते हैं। ये कपड़ों के रंग को फैलने से और रोओं को आने से रोकते हैं। एंटी-ब्लीच यह प्रोडक्ट न सिर्फ़ कपड़ों के रंग को बरक़रार रखते हैं, बल्कि उसे छूटने से भी बचाते हैं। इस्तेमाल से पहले पैक पर लिखे हुए निर्देशों का हमेशा पालन करें।  

६) ड्रायर में न सुखाएं

अपने कॉटन के श्रग या जैकेट को वॉशिंग मशीन में या हाथ से धोने के बाद ड्रायर में सुखाने की ग़लती न करें। इससे आपके कपड़ों पर रोयें आ सकते हैं। ऐसे में इन्हें हमेशा हल्की धूप में ही सुखाएं।

तो इस तरह आप अपने कॉटन के श्रग और जैकेट को रोओं से बचा सकते हैं।

मूल रूप से प्रकाशित