
स्पोर्ट्स शूज़ से बू आना आम है, इसमें कोई परेशान होने वाली बात नहीं हैं, हां मगर इसे ख़ुशबूदार बनाना ज़रूर ख़ास बात है, तो चलिए जानते हैं आप अपने स्पोर्ट्स शूज़ को कैसे ख़ास बना सकते हैं।
१) फ़ैब्रिक सॉफ़्टनर
रुई का दो गोला लें। इसमें आधा–आधा छोटा चम्मच फ़ैब्रिक सॉफ़्टनर डालें। अब एक-एक गोला अपने जूते में रखकर रात भर के लिए इसे ऐसे ही छोड़ दें। अगले दिन जूता पहनने से पहले रुई के गोले को निकालें फिर जूता पहनें। ऐसा करने से आपके जूते ख़ुशबूदार होंगे।
२) सुगंधित तेल
बाउल में आधा कप पानी लें और उसमें ७-८ बूंद अपना पसंदीदा सुगंधित तेल मिलाएं। तैयार घोल को स्प्रे बोतल में भरें और इसे अच्छी तरह हिलाएं। इसे अपने जूते पर अंदर की तरफ़ छिड़कें। अगर आप इस बात से डर रहे हैं कि जूते में सीधे तौर पर इसे छिड़कने से दाग़ लग सकता है, तो रुई के दो गोले बनाएं। उस पर स्प्रे छिड़कें और रातभर एक-एक गोले को जूते में रखें। अगले दिन जूते से रुई के गोले निकालें और जूते पहनकर सैर पर निकल जाएं।

३) ब्लैक टी बैग्स
बाउलभर हल्के गरम पानी में २ ब्लैक टी बैग को डालें और उन्हें ३-४ मिनट के लिए ऐसे ही छोड़ दें। अब ब्लैक टी के बैग्स को बाउल से निकालें और उन्हें हल्का ठंडा होने दें। अब ब्लैक टी बैग्स को अपने शूज़ में डालकर उन्हें ३० से ४५ मिनट के लिए यूं ही छोड़ दें। फिर ब्लैक टी बैग्स को जूते से बाहर निकालें और सूखे कपड़े से जूते के अंदर की नमी को पोंछें।
तो इस तरह आपके स्पोर्ट्स शूज़ महकने लगेंगे।
अपने जिम बैग से आनेवाली गंध को दूर करने के लिए आप रुई के गोले पर सुगंधित तेल छिड़ककर इसे बैग में रख सकते हैं।