
ठंड के मौसम में सभी स्वेटर पहनते हैं, पर हर कोई स्वेटर को रोज़ नहीं धोता। जिस कारण स्वेटर गंदे हो जाते हैं और सभी लोग स्वेटर को बिना किसी सही जानकारी के धो देते हैं। इससे स्वेटर ख़राब हो सकते हैं। अगर आप भी अपने स्वेटर को धोना चाहते हैं तो चलिए जानते हैं ऐसे कुछ स्टेप्स जिनकी मदद से आप घर पर ही स्वेटर को बेझिझक धो सकते हैं!
स्टेप १: घोल बनाएं
बाल्टी में करीब ३ पतीला गुनगुना या ठंडा पानी डालें और उसमें ३ छोटे चम्मच माइल्ड डि टर्जेंट अच्छी तरह मिलाएं। अब स्वेटर को एक बार अच्छी तरह जांच लें ताकि आपकी ज़रूरत का कोई कागज़ या चीज़ उसमें न रह जाए।
स्टेप २: स्वेटर को भिगोएं
अब बाल्टी में स्वेटर को अच्छी तरह भिगोएं और उसमें २ छोटे चम्मच विनेगर डालें ताकि आपके स्वेटर में नई जैसी चमक आ सके। स्वेटर को १५ मिनट के लिए यूंही छोड़ दें जिससे आपका स्वेटर अच्छी तरह साफ़ हो जाए।

स्टेप ३: स्वेटर को खंगालें
एक बार फिर बाल्टी में ३ पतीला गुनगुना पानी लें। अब स्वेटर को उसमें अच्छी तरह खंगालें। स्वेटर से पानी निकालने के लिए उसे निचोड़ें नहीं! उसे किसी खाली बाल्टी के सिरे पर लटकाएं, जिससे स्वेटर का अतिरिक्त पानी बाहर निकल जाए।
स्टेप ४: सुखाएं
अब साफ़ तौलिए में स्वेटर को लपेटें। इससे तौलिया अतिरिक्त पानी को सोख लेगा। इसके बाद ज़मीन पर किसी कपड़े को बिछाकर उस पर स्वेटर को सही ढंग से फैला कर सुखाएं। अगर आपके घर पर क्लॉथ ड्राइंग स्टैंड है तो उस पर भी स्वेटर को फैला कर सुखा सकते हैं।