
कॉटन की पैंट्स आरामदायक होती हैं, इसलिए लोग इन्हें ऑफिस या फिर रोज़ भी पहनना पसंद करते हैं। मगर इन्हें यदि सही तरीक़े से न धोएं तो ये आसानी से सिकुड़ जाती हैं, तो चलिए जानते हैं कॉटन की पैंट्स को सिकुड़ने से बचाने के आसान तरीक़े।
१) केयर लेबल पढ़ें
कॉटन की पैंट्स की सही देखभाल का तरीक़ा केयर लेबल पर लिखा होता है। इसलिए पैंट्स को धोने से पहले इन पर लगे केयर लेबल को पढ़ना न भूलें। साथ ही अगर केयर ल ेबल पर पैंट्स को हाथ से धोने की सलाह दी गई है, तो उसे अपनाएं। इससे आप इसकी सही देखभाल कर सकते हैं और इसे सिकुड़ने से बचा भी सकते हैं।
२) ठंडे पानी से धोएं
कॉटन की पैंट्स को नई जैसी रखने के लिए इन्हें ठंडे पानी में धोना ही सबसे बेहतर तरीक़ा है। ठंडे पानी में धोने से कॉटन की पैंट्स नहीं सिकुड़ती है। साथ ही इनकी कोमलता भी बनी रहती है और रंग भी बरक़रार रहता है। इसलिए इन्हें धोते वक़्त हमेशा ठंडे पानी का इस्तेमाल करें।

३) डिटर्जेंट इस्तेमाल करें
कॉटन की पैंट्स को जैसे सही तरीक़े से धोना और सुखाना ज़रूरी है, वैसे ही इन्हें धोते वक़्त सही डिटर्जेंट का इस्तेमाल करना भी ज़रूरी है। ऐसे में कॉटन की पैंट्स को धोने के लिए आप लव एंड केयर फाइन कॉटन्स का इस्तेमाल कर सकते हैं। इसमें निहित एंटी पीलिंग व प्रो फ़ाइबर केयर के गुण कॉटन के कपड़ों की चमक को बरक़रार रखते हैं और एम्ब्रॉयडरी को भी सुरक्षित रखते हैं। ये कपड़ों के रंग को फैलने से और रोओं को आने से रोकते हैं। एंटी-ब्लीच यह प्रोडक्ट न सिर्फ़ कपड़ों के रंग को बरक़रार रखते हैं, बल्कि उसे छूटने से भी बचाते हैं। इस्त ेमाल से पहले पैक पर लिखे हुए निर्देशों का हमेशा पालन करें।
४) नर्म धूप में सुखाएं
कॉटन की पैंट्स को धोने के बाद इन्हें हल्के हाथ से निचोड़ें। फिर इसे नर्म धूप में सुखाएं। इससे कॉटन की पैंट्स सिकुड़ेगी नहीं और इनका रंग भी फीका नहीं होगा।
क्या आप एक क्लीनिंग या लॉन्ड्री उत्पाद को खरीदने के लिए अधिक प्रवृत्त होंगे जिसके पैक पर एक दिखाई देता है QR कोड होता है तुलना में एक उत्पाद के साथ जिसमें QR कोड नहीं होता है?
0 वोट
तो इन तरीक़ों को अपनाकर आप कॉटन की पैंट्स को सिकुड़ने से बचा सकते हैं।