खारे पानी से तौलिये का मुलायमपन हुआ ग़ायब? तो इन टिप्स को अपनाएं जनाब!

खारे पानी में धुलने की वजह से क्या घर के सारे टॉवेल हो गए हैं सख़्त? चिंता न करें, इन नुस्ख़ों को अपनाएं और अपने तौलिये को फिर से मुलायम बनाएं।

अपडेट किया गया

पढ़ने का समय: मिनट

अपने तौलिये को मुलायम कैसे बनाएं । गेट सेट क्लीन
विज्ञापन
Comfort core

तौलिये का संपर्क सीधे तौर पर हमारी त्वचा से होता है। इसलिए इसका न सिर्फ़ स्वच्छ और साफ़ बल्कि नर्म और मुलायम होना भी ज़रूरी है। लेकिन खारे पानी में धुलने की वजह से ये सख़्त हो जाती हैं। ऐसे में आप इन तरीक़ों से इन्हें दोबारा मुलायम बना सकते हैं।

१) विनेगर का इस्तेमाल करें

तौलिये को धोने से पहले वॉशिंग मशीन के ड्रम में १ कप विनेगर डालें। फिर साधारण तरीक़े से सायकल चलाएं और रिंस करें। अगर आप हाथ से धो रहे हैं तो विनेगर को बाल्टी में सीधे तौर पर डालें।

२) बेकिंग सोडा का इस्तेमाल करें

सायकल के रुक जाने के बाद एक कप बेकिंग सोडा ड्रम में डालें। इस क्रिया को रिंस से पहले करें। फिर वॉश सायकल चलाएं।

विज्ञापन
Comfort core

३) गुनगुने पानी का इस्तेमाल करें

चाहे आप तौलिये को वॉशिंग मशीन में धो रहे हों या हाथ से, इसे हमेशा गुनगुने पानी से ही धोएं। ऐसा करने से डिटर्जेंट पानी में जल्दी घुल जाएगा और तौलिया भी मुलायम हो जाएंगे।

४) फ़ैब्रिक सॉफ़्टनर का इस्तेमाल करें

खारे पानी की वजह से हो सकता है आपकी तौलिया सख़्त होने के साथ-साथ उसमें से बदबू भी आने लगी हो। इसलिए तौलिये को हर बार खंगालते वक़्त बाल्टी में ढक्कन भर फ़ैब्रिक सॉफ़्टनर डालें और फिर खंगालें। ऐसा करने से आपकी तौलिया महकती रहेगी।

सर्वेक्षण

क्या आप एक क्लीनिंग या लॉन्ड्री उत्पाद को खरीदने के लिए अधिक प्रवृत्त होंगे जिसके पैक पर एक दिखाई देता है QR कोड होता है तुलना में एक उत्पाद के साथ जिसमें QR कोड नहीं होता है?

0 वोट

५) हवा में सुखाएं

तौलिये को धोने के बाद उसे हवादार जगह में सुखाएं और फिर इस्तेमाल करें।

अब आपको तौलिये के मुलायमपन को लेकर परेशान होने की ज़रूरत नहीं है। इन आसान सुझावों का इस्तेमाल करें और निजात पाएं।

मूल रूप से प्रकाशित