ऐसे करें ऊनी कपड़ों की देखभाल अगर चाहते हैं कपड़े चले सालों साल!

ऊनी कपड़े मुलायम और नाज़ुक होते हैं। इसलिए ऊनी कपड़ों की देखभाल को लेकर कुछ सुझाव हम आपको बताने जा रहे हैं।

अपडेट किया गया

पढ़ने का समय: मिनट

अपने ऊनी कपड़ों की देखभाल कैसे करें | गेट सेट क्लीन
विज्ञापन
Comfort core

घरों में ऊन के कपड़े होते हैं। पर कपड़ों को संभालने की सही जानकारी न होने की वजह से वो ख़राब हो जाते हैं। यदि आपके साथ भी ऐसा ही हुआ हैं तो चलिए जाने कुछ ऐसी बातें जिससे आप ऊनी कपड़ों की देखभाल अच्छे से कर सकें।

१) प्रेस करने से बचे

ऊनी कपड़े प्रेस के सीधे संपर्क में आने की वजह से वो जल भी सकते हैं। इसलिए प्रेस करने से पहले ये सुनिश्चित कर लें कि आपके प्रेस में ऊनी कपड़े को प्रेस करने की सेटिंग दी गयी हैं या नहीं। अगर नहीं, तो आप ऊनी कपड़े पर सूती कपड़े को डालकर प्रेस कर सकते हैं।

२) मुलायम ब्रश का इस्तेमाल करें

ऊनी कपड़े जल्द ही धूल के संपर्क में आ जाते हैं। ऐसे कपड़ों से धूल की सफ़ाई करने के लिए मुलायम ब्रश का इस्तेमाल करें। फिर कपड़े को हवा में सुखाएं।

विज्ञापन
Comfort core

३) धूप से बचाएं

ऊनी कपड़ों को धोने के बाद उन्हें छांव या बालकनी में ही सुखाएं। धूप में सुखाने से आपके कपड़े ख़राब हो सकते है।

४) ऊनी कपड़ों को टांगने से बचे

ऊनी कपड़े अधिक पानी सोखतें हैं जिससे धोने के बाद काफ़ी वो वज़नदार हो जाते हैं। ऐसे कपड़ों को धोने के बाद रस्सी पर टांगेंगे, तो कपड़ा अपना आकार खो सकता हैं। इसलिए ऊनी कपड़ों को समतल जगह पर फैलाकर ही सुखाएं।

सर्वेक्षण

क्या आप एक क्लीनिंग या लॉन्ड्री उत्पाद को खरीदने के लिए अधिक प्रवृत्त होंगे जिसके पैक पर एक दिखाई देता है QR कोड होता है तुलना में एक उत्पाद के साथ जिसमें QR कोड नहीं होता है?

0 वोट

५) दाग़ को मिटाएं

ऊनी कपड़ों पर दाग़ लग जाए तो तुरंत साफ़ करें। इसे साफ़ करने के लिए पेपर टॉवल का इस्तेमाल करें। पेपर टॉवल की मदद से हल्के हाथ से दाग़ साफ़ करें। इससे दाग़ साफ़ होने में आसानी होगी। पर ध्यान रहें दाग़ पर पेपर टॉवल को रगड़ें नहीं, ऐसा करने से दाग़ और भी गहरे हो सकते हैं। फिर दाग़ वाली जगह पर माइल्ड डिटर्जेंट की २-३ बूंदें डालें और उंगलियों से रगड़ें। अब साफ़ पानी से इसे धोएं।

६) कपड़े को उल्टा कर धोएं

ऊनी कपड़ों को उल्टा कर धोने से कपड़ों का रंग बना रहता हैं।

७) माइल्ड डिटर्जेंट

यदि आप ऊनी कपड़ों को धोना चाहते तो गुनगुने या ठंडे पानी में माइल्ड डिटर्जेंट का ही इस्तेमाल करें। इससे आपके ऊनी कपड़े साफ़ और ख़ुशबूदार होंगे।  

८) नीम के पत्ते

नीम कीटनाशक का काम करता है। अलमारी में ऊनी कपड़ों के साथ कुछ नीम के पत्तों को भी रखें। इससे आपके कपड़ों पर कीड़े नहीं लगेंगे।  

यह कुछ महत्वपूर्ण बातें हैं जो आपके ऊनी कपड़ों को सालों साल टिकने में मदद करेंगे।

मूल रूप से प्रकाशित