
मैल और फफूंदी की वजह से तो कभी कुछ अन्य कारणों से भी कपड़ों से अजीब सी गंध आती है। ऐसे में इससे निजात पाने के लिए इन ख़ास तरीक़ों को अपनाएं।
कपड़ों को फफूंदी और गंध से बचाना चाहते हैं तो हमेशा तेज़ धूप में इसे अच्छी तरह सुखाने के बाद ही अलमारी में तह करके रखें।
१) विनेगर का इस्तेमाल करें
कपड़ों से आनेवाली बदबू को दूर करने के लिए रोज़ाना कपड़े धोने से पहले आधी बाल्टी गुनगुने पानी में ५ चम्मच विनेगर मिलाएं। अब कपड़ों को उसमें २० मिनट के लिए भिगोकर रखें। ऐसा करने से कपड़ों से मैल या फफूंदी की गंध नहीं आएगी।
२) विनेगर-बेकिंग सोडा का मिश्रण डालें
अगर विनेगर के इस्तेमाल के बाद भी गंध बरक़रार है तो विनेगर के साथ बेकिंग सोडा इस्तेमाल करें। इसके लिए वॉशिंग मशीन में वॉश के दौरान गर्म पानी का इस्तेमाल करें और वॉश के दौरान आधा-आधा कप विनेगर और बेकिंग सोडा को मिलाकर मशीन में डाल दें। इससे गंध के साथ मैल भी छू हो जाएगी।

३) ऑक्सीज़न ब्लीच युक्त डिटर्जेंट ख़रीदें
मैल के साथ फफूंदी और दोनों की गंध को ख़त्म करने के लिए आम डिटर्जेंट की बजाय ऑक्सीज़न ब्लीच युक्त डिटर्जेंट का उपयोग करें। इससे मैल भी साफ़ हो जाएगी और फफूंदी की गंध भी नहीं आएगी।
तो इस तरह आपके कपड़ों से मैल और फफूंदी होगी छू!
क्या आप एक क्लीनिंग या लॉन्ड्री उत्पाद को खरीदने के लिए अधिक प्रवृत्त होंगे जिसके पैक पर एक दिखाई देता है QR कोड होता है तुलना में एक उत्पाद के साथ जिसमें QR कोड नहीं होता है?
0 वोट