
मानाकि ब्लैक कलर एवरग्रीन है, लेकिन ब्लैक आउटफिट नहीं क्योंकि कपड़े से काला कलर बहुत जल्द उड़ने लगता है। ऐसे में उसे फिर से काला बनाने के लिए हम लेकर आए हैं कुछ ईज़ी स्टेप्स।
गहरे रंग के कपड़ों को वॉशिंग मशीन में सूखाने से बचें। ये कपड़े के रंग को फीका कर सकते हैं।
स्टेप १:
सबसे पहले काले रंग के सारे कपड़ों को छांटें और इन्हें वॉशिंग मशीन में डालें। इन् हें धोने के लिए रेगुलर सायकल और ठंडे पानी का इस्तेमाल करें।
स्टेप २:
अब बाउल में २ फूल कप स्ट्रॉन्ग ब्लैक कॉफ़ी बनाएं। ध्यान रहे कॉफ़ी जितनी स्ट्रॉन्ग होगी, रिज़ल्ट भी उतना ही अच्छा होगा।

स्टेप ३:
जब रिंस सायकल शुरू हो तब वॉशिंग मशीन में ताज़ा कॉफ़ी डालें। अब वॉशर का ढक्कन बंद करें और सायकल पूरा होने तक चलाएं।
स्टेप ४:
अब अपने कपड़ों को मशीन से निकालें और उन्हें सूखाने के लिए फैलाएं।
इस तरह आपके काले कपड़े फिर से काले हो जाएंगे!