पगड़ी है आपकी शान, ऐसे रखें इसका ख़्याल!

पगड़ी पहनने वालों के जीवन में पगड़ी का बड़ा महत्त्व होता है। इसलिए ये जानना बेहद ज़रूरी है कि वो अपनी कॉटन की पगड़ी का कैसे रख सकते हैं ख़्याल।

अपडेट किया गया

पढ़ने का समय: मिनट

अपनी कॉटन की पगड़ी का ख़्याल कैसे रखें | गेट सेट क्लीन
विज्ञापन
Comfort core

बहुत से लोग पगड़ी रोज़ाना पहनते हैं, तो कुछ लोग शौक़िया तौर पर इसे पहनते हैं। लेकिन अगर आप रोज़ाना पगड़ी पहननेवालों में से हैं, तो आपको पगड़ी से संबंधित इन बातों से अवगत होना चाहिए, क्योंकि ये घरेलू टिप्स आपके कॉटन की पगड़ी का रंग भी बचाएंगे और लोगों के बीच आपका सम्मान भी बनाएं रखेंगे। आइए जानें ये टिप्स। 

१) पगड़ी के रंग को ऐसे बरक़रार रखें

अगर आप नहीं चाहते कि आपकी पगड़ी का रंग जल्दी फीका पड़ जाए, तो जैसे ही नई पगड़ी लें, उसे बाल्टीभर ठंडे पानी में ३ छोटे चम्मच नमक डालकर रातभर भिगोकर रखें। अगले दिन साफ़ पानी में खांगलें और सुखाएं। इससे आपकी पगड़ी का रंग बना रहेगा।

२) पगड़ी को ऐसे धोएं

रोज़ाना पगड़ी पहननेवालों को इनकी सफ़ाई का ख़ास ध्यान होता है। पगड़ी साफ़ करने के लिए आधे बाल्टी ठंडे पानी में २ छोटे चम्मच माइल्ड डिटर्जेंट मिलाएं। इसमें पगड़ी को १० मिनट के लिए भिगोकर रखें। अब बाल्टी में ही हाथ से पगड़ी को रगड़ें, फिर निचोड़कर साफ़ पानी में खांगले और सुखाएं। आप चाहें तो खंगालते वक़्त फ़ैब्रिक सॉफ़्टनर का भी इस्तेमाल कर सकते हैं। इससे आपकी पगड़ी का रंग भी बना रहेगा, और वो मुलायम भी रहेगी।

विज्ञापन
Comfort core

३) पगड़ी की ऐसे करें देखरेख

पगड़ी को गर्म पानी में न धोएं; इससे रंग उड़ सकता है। उसे हमेशा ठंडे पानी में ही धोएं। पगड़ी को दूसरे रंग के कपड़ों के साथ न धोएं। ऐसा करने से पगड़ी पर अन्य रंग के कपड़ों का रंग चढ़ सकता है और आपकी पगड़ी ख़राब हो सकती है। ये ही नहीं, ऐसा करने से आपके दूसरे कपड़े भी ख़राब हो सकते हैं।

इस तरह अपनी पगड़ी की करें देखरेख, ताकि लोग आपको देखते ही रह जाएं!

मूल रूप से प्रकाशित