
त्योहार या फिर ख़ास मौक़े पर अगर आपने नया सिल्क का सलवार सूट ख़रीदा है,तो इसकी देखभाल के ख़ास तारीक़ें हमसे सीखिए!
१) हाथ से धोएं
ख़ास मौक़े पर ख़रीदे गए महंगे सिल्क के सलवार सूट पर कई तरह की एम्ब्रॉयडरी होती है, जिससे आपका सूट ख़ूबसूरत दिखता है। इसकी ख़ूबसूरती को बनाएं रखने के लिए सलवार सूट को हमेशा हाथ से धोएं। बाल्टी में खंगालने के बाद इसे निचोड़ें नहीं; इससे एम्ब्रॉयडरी ख़राब हो सकती है। सिल्क के सलवार सूट को ग़लती से भी वॉशिंग मशीन में न धोएं, क्योंकि इससे भी सलवार सूट ख़राब हो सकता है। आप चाहें तो सलवार सूट को ड्रायक्लीन करवा सकते हैं।
२) माइल्ड डिटर्जेंट का इस्तेमाल करें
सिल्क के सलवार सूट को हाथ से धोते वक़्त हमेशा गुनगुने पानी और माइल्ड डिटर्जेंट का इस्तेमाल ही करें। इससे सूट की कोमलता और रंग दोनों बरक़रार रहेगें। साथ ही, सूट को धोते वक़्त गर्म पानी का इस्तेमाल न करें। इससे सूट का रंग फीका पड़ सकता है।

३) फ़ैब्रिक सॉफ्टनर का इस्तेमाल करें
सिल्क के सलवार सूट को हमेशा नए जैसा बनाएं रखने के लिए सूट को धोने के बाद बाल्टीभर ठंडे पानी में १ ढ़क्कन फ़ैब्रिक सॉफ्टनर मिलाकर घोल तैयार करें। अब, इस घोल में १० मिनट के लिए सूट को डूबोकर रखें। इससे सूट मुलायम रहेगा और साथ ही इससे आनेवाली अनचाही गंध भी दूर होगी।
४) तेज़ धूप में न सुखाएं
सिल्क का सलवार सूट धोने के बाद हल्के हाथ से निचोड़ें और इसे हल्की धूप में सुखाएं। इससे सूट का रंग और चमक दोनों बरक़रार रहेंगे।