
बाथरूम के कोनों में अक्सर दाग़ जम जाते हैं। इन्हीं दाग़ों को समय रहते साफ़ नहीं किया, तो इनसे छुटकारा पाना मुश्किल हो सकता है। अगर आपके बाथरूम के कोनों में भी ज़िद्दी दाग़ हैं, तो चलिए जानते इन्हें साफ़ करने के आसान तरीक़े।
१) विनेगर
बाथरूम के कोनों में जमे ज़िद्दी काले दाग़ साफ़ करने के लिए बाउल में १ कप गुनगुना पानी और १ कप विनेगर मिलाकर घोल तैयार करें। इस घोल को दाग़ पर ड़ालकर १० मिनट के लिए छोड़ दें। इससे कोनों में जमे ज़िद्दी दाग़ निकलने लगेंगे। अब ब्रश से दाग़ पर रगड़ें और दाग़ को साफ़ करें। फिर साफ़ पानी से कोनों को धोएं। इस आसान तरक़ीब से आपके बाथरूम के कोनें चमकने लगेंगे।
२) नींबू का रस
बाथरूम के कोनों में जमे ज़िद्दी दाग़ों को साफ़ करने के लिए स्प्रे बोतल में १ कप गुनगुना पानी और १ कप नींबू का रस भरकर बोतल को हिलाएं। अब इस घोल को ज़िद्दी दाग़ों पर छिड़कें। १० मिनट बाद ब्रश से ज़िद्दी दाग़ों को रगड़ें। अब साफ़ पानी से कोनों को धोएं। इससे आपके बाथरूम के कोनों में जमी गंदगी साफ़ होगी।

३) बेकिंग सोडा
बाथरूम के कोनों में जमे ज़िद्दी दाग़ को साफ़ करने के लिए आप बेकिंग सोडा का भी इस्तेमाल कर सकते हैं। बाउल में १ बड़ा चम्मच लिक्विड डिशवॉश और आधा कप बेकिंग सोड़ा मिलाकर पेस्ट तैयार करें। अब इस पेस्ट को दाग़ों पर लगाकर १० मिनट के लिए ऐसे ही छोड़ दें। इससे दाग़ निकालने में आसानी होगी। अब ब्रश से दाग़ को पूरी तरह से साफ़ करें। आख़िर में पानी से कोनों को धोएं।
है ना आसान तरीक़ें बाथरूम के कोनों में जमे ज़िद्दी दाग़ साफ़ करने के!