
बाथरूम के शावरहेड से पानी का रिसाव होने के कई कारण हो सकते हैं, जैसे कि खारे पानी की वजह से शावरहेड की छिद्रों का बंद हो जाना। ऐसे में घबरा कर तुरंत प्लंबर को न बुलाएं। हमारे पास कुछ स्टेप्स हैं जो आपकी इस समस्या को सुलझा सकते हैं।
स्टेप १: पानी की सप्लाई बंद करें
शावरहेड से पानी का रिसाव आम बात है। इस समस्या से निजात पाने के लिए सबसे पहले पानी की सप्लाई बंद करें।
स्टेप २: फ़ेसप्लेट निकालें
शावरहेड की फ़ेसप्लेट के छिद्रों में गंद गी जम जाती है। इसे साफ़ करने के लिए किसी कुर्सी या टेबल की मदद से शावरहेड के फ़ेसप्लेट को निकालें, ताकि आप इसकी सफ़ाई कर सकें।

स्टेप ३: घोल बनाएं
अब कंटेनर लें। इसमें ६-७ कप पानी और २-३ कप विनेगर डालें। फिर दोनों को अच्छी तरह मिलाएं।
स्टेप ४: फ़ेसप्लेट को डुबोएं
अब कंटेनर में शावरहेड के फ़ेसप्लेट को डुबोएं और इसे ८ घंटे के लिए यूंही छोड़ दें। विनेगर शावरहेड के फ़ेसप्लेट में जमी गंदगी को साफ़ करेगा।