क्या आपके शावरहेड से हो रहा है पानी का रिसाव? ये सुझाव आएगा काम!

शावरहेड से हो रहे पानी के रिसाव से न हों परेशान। ये स्टेप्स करेंगे आपकी समस्या का समाधान।

अपडेट किया गया

पढ़ने का समय: मिनट

How to fix leaky showerhead? Here’s a simple fix!
विज्ञापन
Domex Fresh Guard Disinfectant Toilet Cleaner

बाथरूम के शावरहेड से पानी का रिसाव होने के कई कारण हो सकते हैं, जैसे कि खारे पानी की वजह से शावरहेड की छिद्रों का बंद हो जाना। ऐसे में घबरा कर तुरंत प्लंबर को न बुलाएं। हमारे पास कुछ स्टेप्स हैं जो आपकी इस समस्या को सुलझा सकते हैं।  

स्टेप १: पानी की सप्लाई बंद करें

शावरहेड से पानी का रिसाव आम बात है। इस समस्या से निजात पाने के लिए सबसे पहले पानी की सप्लाई बंद करें।

स्टेप २: फ़ेसप्लेट निकालें

शावरहेड की फ़ेसप्लेट के छिद्रों में गंदगी जम जाती है। इसे साफ़ करने के लिए किसी कुर्सी या टेबल की मदद से शावरहेड के फ़ेसप्लेट को निकालें, ताकि आप इसकी सफ़ाई कर सकें।

विज्ञापन
Domex Fresh Guard Disinfectant Toilet Cleaner

स्टेप ३: घोल बनाएं

अब कंटेनर लें। इसमें ६-७ कप पानी और २-३ कप विनेगर डालें। फिर दोनों को अच्छी तरह मिलाएं।

स्टेप ४: फ़ेसप्लेट को डुबोएं

अब कंटेनर में शावरहेड के फ़ेसप्लेट को डुबोएं और इसे ८ घंटे के लिए यूंही छोड़ दें। विनेगर शावरहेड के फ़ेसप्लेट में जमी गंदगी को साफ़ करेगा।

स्टेप ५: फ़ेसप्लेट को साफ़ करें

अब फ़ेसप्लेट के छिद्रों में जमी गंदगी को निकालने के लिए प्रत्येक छिद्र में टूथपिक डालें। इससे फ़ेसप्लेट में जमी गंदगी निकल जाएगी।

स्टेप ६: दोबारा घोल बनाएं

बाउल में २ कप पानी लें और इसमें २ छोटे चम्मच लिक्विड डिशवॉश जेल डालकर दोनों को अच्छी तरह मिलाएं और घोल तैयार करें।

स्टेप ७: फ़ेसप्लेट को रगड़ें

अब तैयार घोल में पुराने टूथब्रश को डुबोएं और फ़ेसप्लेट को ब्रश से रगड़कर साफ़ करें। ब्रश फ़ेसप्लेट को अच्छी तरह साफ़ करने में आपकी मदद करेगा।

स्टेप ८: फ़ेसप्लेट को धोएं

इसके बाद बाल्टीभर गुनगुने पानी में फ़ेसप्लेट को डालें और पानी ठंडा होने तक इसे बाहर न निकालें। फिर सादे पानी से फ़ेसप्लेट को अच्छी तरह धोएं।

स्टेप ९: फ़ेसप्लेट दोबारा लगाएं

अब फ़ेसप्लेट को फिर से शावरहेड में लगाएं और पानी की सप्लाई शुरू करें। अब पानी का रिसाव बंद हो जाना चाहिए।

यदि अब भी आपके शावरहेड से पानी का रिसाव हो रहा है तो प्लंबर को बुलाएं और शावरहेड को बदलवा दें।

मूल रूप से प्रकाशित