
दीवारों को पेंट करते हुए पेंट की छींटे वॉशबेसिन में गिरकर घर की ख़ूबसूरती को बिगाड़ देती हैं। ऐसे में आइए जानें पेंट के दाग़ों को अलविदा कहने का आसान तरीक़ा।
अगर आप अपने वॉशबेसिन में लगे पेंट के धब्बों को साफ़ नहीं कर पा रहे हैं, तो इस स्टेप-बाय-स्टेप प्रक्रिया को अपनाकर मिनटों में इनसे निपट सकते हैं।
स्टेप १: पेंट को कुरेदकर निकालें
पुराने चम्मच या कम धार वाले चाकू का इस्तेमाल कर जितना संभव हो सके वॉशबेसिन से पेंट को कुरेदकर निकालें। पेंट को ज़ोर स े कुरेदकर न निकालें, क्योंकि यह आपके बेसिन को ख़राब कर सकता है।
स्टेप २: लैकर थिनर का इस्तेमाल करें
स्पंज या कॉटन के कपड़े को कपभर लैकर थिनर में भिगोएं और वॉशबेसिन के दाग़ वाले हिस्से को पोंछें। पेंट के दाग़ धीरे-धीरे मिटने लगेंगे। अगर ज़रूरत हो तो इस प्रक्रिया को दोहराएं। अगर आप लैकर थिनर नहीं ख़रीदना चाहते हैं, तो आप नेल पॉलिश रिमूवर का भी इस्तेमाल कर सकते हैं।

स्टेप ३: वॉशबेसिन को धोएं
अब बाउलभर गुनगुना पानी लें और इसमें २-३ बूंद डिशवॉशिंग लिक्विड मिलाएं। फिर साफ़ कपड़े को तैयार घोल में डुबोएं और निचोड़ें। अब कपड़े से वॉशबेसिन को रगड़कर साफ़ करें, उसके बाद साफ़ पानी से वॉशबेसिन की सतह को धोएं। अब सूखे कपड़े से वॉशबेसिन को अच्छी तरह पोंछें।
स्टेप ४: ऑलिव ऑयल का इस्तेमाल करें
अगर आप अपने वॉशबेसिन को चमकता हुआ रखना चाहते हैं, तो पेपर टॉवल पर आलिव ऑयल की कुछ बूंदें लें और फिर वॉशबेसिन को पोंछें।