बाथरूम की चीज़ों पर हैं दाग़ कई? हटाने में अब नहीं होगी कठिनाई कभी!

आपके बाथरूम में नल से लेकर वॉश बेसिन पर हैं कई दाग़? हम हैं आपके साथ, नहीं बचेगा एक भी दाग़, बाथरूम की सारी चीज़ें होंगी एकदम साफ़!

अपडेट किया गया

बाथरूम मे होनेवाले दाग़ को कैसे करें साफ़ | गेट सेट क्लीन
विज्ञापन
Domex Fresh Guard Disinfectant Toilet Cleaner

रोज़ाना बाथरूम का इस्तेमाल करने से नल से लेकर वॉश बेसिन और टॉयलेट बोल से लेकर आईना भी दाग़दार हो जाते हैं। ऐसे में इनकी सफ़ाई के लिए इन घरेलू नुस्खों को अपनाएं और बाथरूम की सारी चीज़ों को शीशे-सा चमकाएं। 

१) वॉश बेसिन

सबसे पहले बाउल में १-१ कप पानी और विनेगर डालें। अब दोनों का घोल बनाएं। तैयार घोल को स्प्रे बोतल में भरें और दाग़ वाली जगह पर छिड़कें। १० मिनट बाद सादे पानी से सिंक को धोएं, फिर सूखे कपड़े से पोंछें। अब ज़िद्दी दाग़ों को हटाने के लिए १ कप पानी में आधा कप बेकिंग सोडा मिलाएं। तैयार मिश्रण को मुलायम ब्रश से दाग़ पर लगाएं, ३० मिनट बाद स्क्रबर से रगड़ें, फिर सादे पानी से धोएं। अब दोबारा सूखे कपड़े से पोंछें।

२) शावर और नल

स्टील के नल

विज्ञापन
Domex Fresh Guard Disinfectant Toilet Cleaner

कपभर पानी में १ छोटा चम्मच विनेगर और ६ बूंद लिक्विड डिशवॉश डालकर मिलाएं। तैयार घोल में मुलायम स्पंज डुबोकर नल को रगड़ें। अब नल को सादे पानी से धोएं, फिर सूखे कपड़े से पोंछें। नल के कोनों को साफ़ करने के लिए टूथब्रश का इस्तेमाल करें। 

पीतल या तांबे के नल

इन धातु से बने नलों को साफ़ करने के लिए नींबू को ठीक बीचोंबीच से काटें। अब कटे हुए भाग पर नमक छिड़ककर नलों पर रगड़ें और १० मिनट तक इसे ऐसे ही छोड़ दें। फिर साफ़ पानी से धोएं और सूखे कपड़े से पोंछें। 

३) टॉयलेट बोल

टॉयलेट बोल को साफ़ करने के लिए सबसे पहले हाथ में दस्तानें पहने। अब स्प्रे बोतल में १ कप विनेगर भरकर इसे टॉयलेट बोल  के  अंदर और बाहर की तरफ़ छिड़कें। फिर ५ मिनट बाद टॉयलेट स्क्रबिंग ब्रश से बोल को रगड़ते हुए साफ़ करें और फिर पानी से धोएं।  आख़िर में फ्लश करें। इससे बोल चमकने लगेगा।

४) आईना

बाथरूम के आईने को साफ़ करने के लिए बाउल में १ कप बेकिंग सोडा और १ कप पानी मिलाकर मिश्रण बनाएं। अब किसी साफ़ कपड़ें की मदद से मिश्रण को आईने पर लगाएं। कुछ देर बाद आईने को साफ़ पानी से धोएं। इससे आईने पर लगे साबुन और टूथपेस्ट के दाग़ भी हट जाएंगे।

तो इन आसान टिप्स को आज़माकर आपके बाथरूम की सारी चीज़ें चमकने लगेंगी।

मूल रूप से प्रकाशित