
फ्लश के दौरान ओवरफ़्लो एक बड़ी समस्या है, जिसे जल्द से जल्द ठीक न किया जाए, तो समस्या बढ़ सकती है। ऐसे में इस समस्या से निपटने के लिए आप इन स्टेप्स पर ग़ौर करें।
स्टेप १:
सबसे पहले टॉयलेट की वॉटर सप्लाई बंद करें।
स्टेप २:
अब टैंक का कवर निकालें और फ्लोट बॉल को ऊपर उठाएं|

स्टेप ३:
अब रबर के दस्ताने पहनें और बॉल से लेकर पॉट में जो पानी है उसे निकालें।
स्टेप ४:
फिर टॉयलेट होल के बीच के भाग के ऊपर का प्लंजर एक लाइन में रखें। अब धीरे-धीरे नीचे फ्लश करना शुरू करें और गति बढ़ाएं। ऐसा करने से अटका हुआ कचरा बाहर निकल आएगा। इससे पानी जाने का रास्ता भी खुल जाएगा।
स्टेप ५:
अब फ्लोट मेकैनिज़्म को रिसेट करें ताकि वह टैंक में बैठ जाए।
इस तरह ओवरफ़्लो की झंझट से आप झटपट निपट सकते हैं।