बाथरूम को बनाना है ख़ुशबूदार? ये टिप्स हैं असरदार!

क्या आपको अपने बाथरूम को ख़ुशबूदार रखना मुश्किल लगता है? तो चलिए जानते हैं कुछ ख़ास टिप्स जिनकी मदद से आप बाथरूम को ख़ुशबूदार बना सकते हैं।

अपडेट किया गया

अपने बाथरूम को ख़ुशबूदार बनांने के आसान टिप्स | गेट सेट क्लीन
विज्ञापन
Domex Fresh Guard Disinfectant Toilet Cleaner

बाथरूम से आनेवाली बदबू आपको मेहमानों के सामने शर्मिंदा कर सकती है। इसलिए बाथरूम को हमेशा ख़ुशबूदार रखें। पर आप नहीं जानते बाथरूम को कैसे रखें महकता हुआ, तो चिंता की कोई बात नहीं। इन आसान घरेलू टिप्स से आप अपने बाथरूम को ख़ुशबूदार रख सकते हैं। 

बाथरूम को हमेशा सूखा रखें; इससे बाथरूम के कोनों में फफूंदी नहीं जमेगी और बाथरूम से बदबू नहीं आएगी।

१) सुगंधित तेल का इस्तेमाल करें

बाथरूम को ख़ुशबू से महकाने के लिए बाउल में ३ कप पानी और अपने पसंदीदा सुगंधित तेल की १०-१२ बूंदें डालकर इसे अच्छे से मिलाएं। फिर इसे स्प्रे बोतल में भरकर समय-समय पर बाथरूम में छिड़कें। इससे आपके बाथरूम से अनचाही गंध नहीं आएगी और आपका बाथरूम ख़ुशबूदार रहेगा।  

२) कॉफी बीन्स का इस्तेमाल करें

विज्ञापन
Domex Fresh Guard Disinfectant Toilet Cleaner

बाथरूम से बदबू दूर करने के लिए बाउल में कॉफी बीन्स या फिर बेकिंग सोडा भरकर बाथरूम में रख दें। कॉफी बीन्स या बेकिंग सोडा आसानी से बदबू को सोख लेगा और आपका बाथरूम गंध-मुक्त होगा। 

३) विनेगर का इस्तेमाल करें

बाथरूम के कोनों में जमी गंदगी के कारण भी बाथरूम से गंध आती है। इसी गंध को मिटाने के लिए बाउल में १ कप बेकिंग सोडा और १ बड़ा चम्मच नींबू का रस मिलाकर मिश्रण तैयार करें। अब हाथों में दस्ताने पहनकर इस मिश्रण को अच्छी तरह बाथरूम के फ़र्श और टाइल्स के कोनों पर लगाएं और इसे १० मिनट के लिए ऐसे ही छोड़ दें। फिर स्प्रे बोतल में १ कप विनेगर भरकर इसे मिश्रण पर छिड़कें और साफ़ पानी से धोएं। इससे बदबू और दाग़-धब्बों से भी छुटकारा मिलेगा। 

४) खिड़कियां खुली रखें

बाथरूम से आनेवाली बदबू से छुटकारा पाने के लिए हवा का बहाव ज़रूरी है। अगर आपके बाथरूम में एग्जॉस्ट फैन है, तो बाथरूम इस्तेमाल करने के बाद थोड़ी देर इसे चलाएं। अगर आपके पास फैन नहीं है तो खिड़कियां खोल दें, ताकि बाहर की हवा अंदर आ सके। साथ ही बाथरूम की दीवारों और टाइल्स को सूखा रखें; इससे बाथरूम में फफूंदी नहीं जमेगी और न ही बदबू आएगी।

मूल रूप से प्रकाशित