
लकड़ी के फ़र्निचर पर दीमक से अधिक ख़तरनाक चीज़ और कुछ नहीं हो सकती। इससे भी ख़तरनाक बात ये है कि दीमक इतने सूक्ष्म होते कि ये जल्दी दिखाई नहीं देते। यदि आप के फ़र्निचर को भी दीमक ने अपना शिकार बनाया है तो आप इन तरीक़ों से दीमक का ख़ात्मा कर सकते हैं।
१) धूप में रखें
अपने दीमक प्रभावित लकड़ी के फ़र्निचर को २-३ दिनों तक धूप में रखें। दीमक गर्मी नहीं सह सकता और आसानी से मर जाता है। इस तरीक़े से फ़र्निचर की नमी से छुटकारा पाने में भी मदद मिलती है, जिससे आप दीमक का प्रकोप बढ़ने से रोक सकते हैं।
२) नीम के तेल का इस्तेमाल करें
बाउल में १ कप नीम का तेल लें। अब साफ़ कपड़े से प्रभावित क्षेत्र पर नीम का तेल लगाएं। 2-3 दिनों तक इस प्रक्रिया को दोहराएं। ऐसा करने से आपके लकड़ी के फ़र्निचर से दीमक दूर हो जाने लगेगा।

३) कार्डबोर्ड का उपयोग करके जाल बिछाएं
कार्डबोर्ड को पानी से गीला करें ताकि उससे अलग गंध आए। फिर उसे दीमक वाली जगह के पास रखें। कुछ ही घंटों में आप देखेंगे कि दीमक कार्डबोर्ड पर चिपके होंगे। दीमक से छुटकारा पाने के लिए कार्डबोर्ड को फेंके या जलाएं।
४) विनेगर का इस्तेमाल करें
विनेगर अधिकतर लोगों के घरों में उपलब्ध होने वाला पदार्थ हैं और साथ ही ये आपको दीमक से भी छुटकारा दिला सकता है। २ नींबू को बीच से आधा कांटे और बाउल में निचोड़ें। अब इसमें आधा कप विनेगर मिलाएं। अब तैयार घोल को स्प्रे बोतल में भरें और दीमक प्रभावित क्षेत्र पर छिड़कें। इससे दीमक ग़ायब हो जायेंगे।