पत्थर के फ़र्श पर हैं ज़ंग के दाग़? ऐसे करें दाग़ का काम तमाम!

क्या आपके पत्थर की फ़र्श पर लगे हैं ज़ंग के दाग़? तो इन स्टेप्स को अपनाकार मिटाएं दाग़।

अपडेट किया गया

पत्थर के फ़र्श पर हैं ज़ंग के दाग़? ऐसे करें दाग़ का काम तमाम!
विज्ञापन
Domex Disinfectant Floor Cleaner

खारे पानी की वजह से पत्थर की फ़र्श पर आसानी से ज़ंग के दाग़ लग जाते हैं। साथ ही लोहे की वस्तु फ़र्श के संपर्क में आने से भी फ़र्श पर ज़ंग के दाग़ लगते हैं और दिखाई भी देते हैं। तो चलिए, जानते हैं इन्हें कैसे दूर किया जाए।

स्टेप १: फ़र्श साफ़ करें

सबसे पहले, फ़र्श को अच्छी तरह से साफ़ करें। इससे फ़र्श की धूल-मिट्टी साफ़ होगी और ज़ंग के दाग़ भी आसानी से साफ़ होंगे।

स्टेप २: नींबू का रस छिड़कें

अब बाउल लें और उसमें २ नींबू निचोड़ें। मुलायम ब्रश के इस्तेमाल से नींबू के रस को ज़ंग के दाग़ पर लगाकर १५ मिनट के लिए ऐसे ही छोड़ दें।

विज्ञापन
Domex Disinfectant Floor Cleaner

स्टेप ३: बेकिंग सोडा छिड़कें

अब फ़र्श पर लगे ज़ंग के दाग़ पर बेकिंग सोडा छिड़कें। ध्यान रहें, बेकिंग सोडा से ज़ंग के दाग़ को पूरी तरह से ढक दें।

स्टेप ४: ब्रश से रगड़ें

अब सख़्त ब्रश से फ़र्श पर छिड़के नींबू और बेकिंग सोडा को रगड़ें। नींबू का रस ज़ंग के दाग़ को साफ़ करने में मदद करेगा, और आपके फ़र्श को चमकाएगा।

स्टेप ५: स्क्रबिंग पैड से रगड़ें

अब स्क्रबिंग पैड को फ़र्श पर ज़ोर से रगड़ें। इससे ज़ंग का दाग़ साफ़ होगा।

स्टेप ६: फ़र्श पोछें

आख़िर में आधे बाल्टी गुनगुने पानी में २ छोटे चम्मच विनेगर मिलाकर घोल तैयार करें। फिर कपड़े को घोल में भिगोकर फ़र्श पोछें।

तो है ना आसान उपाय पत्थर की फ़र्श पर लगे ज़ंग के दाग़ साफ़ करने का?

मूल रूप से प्रकाशित