मिट्टी से बने गमले हुए पुराने? इन्हें चमकाने के टिप्स जानें!

क्या आपके मिट्टी से बने गमले दिखने लगे हैं पुराने? अगर हां, तो इन्हें फिर से चमकाने की तरक़ीब यहां जानें।

अपडेट किया गया

पढ़ने का समय: मिनट

मिट्टी से बने पुराने गमले फिर से नए जैसे कैसे चमकाए | गेट सेट क्लीन
विज्ञापन
Domex Disinfectant Floor Cleaner

मिट्टी के गमले आपकी बालकनी और आंगन की ख़ूबसूरती बढ़ाते हैं। इतना ही नहीं इनमे आए रंग-बिरंगे फूल आपके घर की शोभा को दुगुना कर देते हैं। मगर ये जिस गमले में लगे हैं, अगर वही पुराने या गंदे दिखने लगें तो सारी ख़ूबसूरती गुम हो जाती है। तो आइए, जानते हैं गमलों को साफ़ करने की तरक़ीब।

स्टेप १: साफ़ करें

सबसे पहले गमले पर चिपकी धूल और मिट्टी को मुलायम ब्रश से या फिर किसी कपड़े से हल्के से साफ़ करें।

स्टेप २: पानी में रखें

अब बाल्टीभर पानी में २ कप विनेगर मिलाकर घोल बनाएं और गमलों को इसमें रख दें।

विज्ञापन
Domex Disinfectant Floor Cleaner

स्टेप ३: मिश्रण बनाएं

१० मिनट बाद गमले को बाल्टी से बाहर निकालें और १ कप पानी में २ बड़े चम्मच बेकिंग सोडा मिलाकर मिश्रण बनाएं। इसे गमले पर लगाएं।

स्टेप ४: ब्रश से रगड़ें

१० मिनट बाद मुलायम ब्रश से मिश्रण को रगड़ते हुए छुड़ाएं। गमला चमकने लगेगा।

सर्वेक्षण

क्या आप एक क्लीनिंग या लॉन्ड्री उत्पाद को खरीदने के लिए अधिक प्रवृत्त होंगे जिसके पैक पर एक दिखाई देता है QR कोड होता है तुलना में एक उत्पाद के साथ जिसमें QR कोड नहीं होता है?

0 वोट

स्टेप ५: पानी से धोएं

अब गमले को साफ़ पानी से धोएं और धूप में सुखाएं। 

क्यों है न आसान तरीक़ा अपने गमले को साफ़ करने का !

मूल रूप से प्रकाशित