
मेटल से बने झूले दिखने में बेहद ख़ूबसूरत नज़र आते हैं और कम जगह भी लेते हैं। यही वजह है कि अधिकांशत: लोग अपने घर में मेटल का झूला रखना ज़्यादा पसंद करते हैं। मगर मेटल के झूले की चमक धीरे-धीरे कम होने लगती है। ऐसे में इसे दोबारा चमकाने के लिए इस घरेलू उपाय को अपनाएं।
मेटल के झूले की सफ़ाई क्यों है ज़रूरी?
आपके सुंदर मेटल के झूले को धूल-मिट्टी आसानी से ख़राब कर सकती है। धूल और मिट्टी के कारण झूले की चमक गुम हो जाती है। साथ ही मेटल में ज़ंग भी लग जाता है और ज़ंग मेटल को बहुत जल्द ख़राब कर देता है। ऐसे में मेटल के झूले को साफ़ करते रहना ही सबसे बेहतर और आसान उपाय है।
निम्न सामग्री अपने साथ रखें:
ए) कपड़ा

बी) गुन गुना पानी
सी) डिशवॉश जेल
डी) स्पंज
ई) सैंडपेपर
क्या आप एक क्लीनिंग या लॉन्ड्री उत्पाद को खरीदने के लिए अधिक प्रवृत्त होंगे जिसके पैक पर एक दिखाई देता है QR कोड होता है तुलना में एक उत्पाद के साथ जिसमें QR कोड नहीं होता है?
0 वोट
एफ) ऑइल पेंट
मेटल के झूले को फिर से चमकाने के लिए ये स्टेप्स अपनाएं
स्टेप १: झूला पोंछें
सबसे पहले साफ़ और सूखे कपड़े से झूले को अच्छी तरह पोंछें। इससे झूले पर जमी धूल की परत साफ़ हो जाएगी और इससे आगे की सफ़ाई भी आसान हो जाएगी।
स्टेप २: घोल बनाएं
अब बाल्टीभर गुनगुना पानी लें। इसमें २ बड़ा चम्मच डिशवॉश जेल डालें। अब इसे अच्छी तरह मिलाकर घोल तैयार करें।
स्टेप ३: घोल लगाएं
अब तैयार घोल में स्पंज डुबोएं, इसे हल्के से निचोड़ें और झूले को रगड़कर साफ़ करें। यह सुनिश्चित करें कि आपने झूले को चारों तरफ़ से साफ़ किया है या नहीं।
स्टेप ४: साफ़ पानी से पोंछें
अब बाल्टीभर साफ़ पानी लें। इसमें साफ़ और सूखा कपड़ा डुबोएं और इ से हल्के से निचोड़कर झूले को पोंछें। ध्यान रहे कि झूले के हर कोने से सफ़ाई घोल अच्छी तरह साफ़ हो जाए।
स्टेप ५: सैंडपेपर इस्तेमाल करें
अगर झूले पर ज़ंग के दाग़ दिख रहे हैं तो सैंडपेपर की मदद से उन्हें साफ़ करें। अब इसे सूखे कपड़े से पोंछें।
स्टेप ६: ऑइल पेंट लगाएं
अब ज़ंग लगी जगह पर मेटल के झूले से मेल खाता ऑइल पेंट लगाएं और इसे अच्छे से सुखाएं। इससे झूले पर दोबारा ज़ंग नहीं लगेगा।
स्टेप ७: कवर को धोएं
मेटल के झूले के अंदर रखें कुशन कवर को भी धोएं। सबसे पहले बाल्टीभर पानी में डिटर्जेंट मिलाएं। फिर इसमें कुशन कवर को १० मिनट के लिए भिगोकर रखें। आख़िर में इसे साधारण तरीक़े से धोएं। इन्हें धोने के बाद इनकी कोमलता को बरक़रार रखने के लिए फ़ैब्रिक कंडीशनर का इस्तेमाल करें। बाल्टीभर पानी में आधा ढक्कन फ़ैब्रिक कंडीशनर मिलाएं। इसमें कवर को १० मिनट के लिए भिगोकर रखें। फिर इसे साधारण पानी में खंगालकर सुखाएं।
आप चाहें तो कम्फ़र्ट कोर फ़ैब्रिक कंडीशनर का इस्तेमाल कर सकते हैं। यह कपड़ों में मौजूद फ़ायबर को बरक़रार रखता है। जिससे कपड़े कोमल व मुलायम बने रहते हैं। साथ ही यह कपड़ों को ख़ुशबूदार भी बनाता है। यह बाज़ार में आसानी से उपलब्ध है। प्रॉडक्ट को इस्तेमाल करने से पहले कपड़े के एक छोटे से हिस्से पर लगाकर देखें और पैक पर लिखे हुए निर्देशों का हमेशा पालन करें।
इस तरह आप अपने मेटल के झूले को घर पर ही साफ़ कर चमका सकते हैं।