फ़र्निचर पर जब पेंट गिर जाए तो दाग़ को यूं छुड़ाएं!

घर को पेंट करवाते वक़्त क्या ग़लती से पेंट आपके फ़र्निचर पर गिर गया? तो उसे लेकर परेशान होने की बजाय इन तरीक़ों से पेंट के दाग़ को आसानी से छुड़ाएं।

अपडेट किया गया

पढ़ने का समय: मिनट

अपने फ़र्निचर पर लगे हुए पेंट के दाग़ को कैसे साफ़ करें | गेट सेट क्लीन
विज्ञापन
Domex Disinfectant Floor Cleaner

त्यौहार से पहले या किसी ख़ास मौक़े पर घर को रंगवाना आम बात है। मगर रंगवाने के दौरान फ़र्निचर को पेंट से बचाना बेहद मुश्किल है। चाहे कुछ भी कर लें, कहीं न कहीं पेंट गिर ही जाता है। अगर आपके साथ भी ऐसा होता है, तो पेंट को छुड़ाने के लिए एक बार ये आसान उपाय ज़रूर आज़माएं।

स्टेप १: पेंट को कुरेदकर निकालें

सबसे पहले, चम्मच की मदद से फ़र्निचर पर गिरे पेंट को हल्के हाथ से कुरेदकर निकालें। याद रहें, ज़्यादा ज़ोर से न कुरेदें; इससे आपके फ़र्निचर पर खरोंचें आ सकती हैं।

स्टेप २: ऑलिव ऑयल लगाएं

अब साफ़ कपड़े पर ऑलिव ऑयल की कुछ बूंदें डालें और इसे फ़र्निचर पर लगें पेंट पर लगाएं। फिर इसे १५ मिनट ऐसे ही रखें।

विज्ञापन
Domex Disinfectant Floor Cleaner

स्टेप ३: घोल तैयार करें

ऑलिव ऑयल लगाने के बाद पेंट के दाग़ नर्म होंगें। अब इन्हें साफ़ करने के लिए बाउल में १ बड़ा चम्मच पानी और १ बड़ा चम्मच डिशवॉशिंग लिक्विड मिलाकर घोल तैयार करें।

स्टेप ४: घोल लगाएं

अब तैयार घोल में कपड़ा डुबोएं और फ़र्निचर पर गिरे पेंट पर लगाएं। फिर इसे १० मिनट के लिए ऐसे ही छोड़ दें।

सर्वेक्षण

क्या आप एक क्लीनिंग या लॉन्ड्री उत्पाद को खरीदने के लिए अधिक प्रवृत्त होंगे जिसके पैक पर एक दिखाई देता है QR कोड होता है तुलना में एक उत्पाद के साथ जिसमें QR कोड नहीं होता है?

0 वोट

स्टेप्स ५: दाग़ साफ़ करें

अब साफ़ स्पंज को पानी में डुबोएं और पेंट को साफ़ करें। इससे फ़र्निचर पर लगे पेंट के दाग़ आसानी से साफ़ होंगें।

घर को रंगते वक़्त फ़र्निचर पर पेंट गिर जाए तो उसे जल्द से जल्द साफ़ करें। ताज़े पेंट के दाग़ आसानी से साफ़ होते हैं। इन्हें साफ़ करने के लिए उनपर ऑलिव ऑयल की बूंदें बहाकर इसे साफ़ कपड़े से पोंछें । इससे पेंट के दाग़ साफ़ होंगे।

फ़र्निचर पर लगे पेंट के दाग़ छुड़ाना अब है आसान!

मूल रूप से प्रकाशित