
प्रेस किए गए कपड़े सभी को पहनना पसंद है। लेकिन इस्त्री बोर्ड पर कपड़े प्रेस करते वक़्त अगर आपका कपड़ा ग़लती से हो गया गंदा तो क्या होगा? ऐसा दोबारा न हो, इसलिए इन स्टेप्स का इस्तेमाल कर अपने इस्त्री बोर्ड को रखें स्वच्छ।
स्टेप १: धूल झाड़ें
हर रोज़ की तरह प्रेस करने से पहले जैसे आप इस्त्री बोर्ड सेट करते हैं, ठीक वैसे ही इसे साफ़ करने से पहले सेट करें। साफ़ कपड़े से इस्त्री बोर्ड में आंखों से न दिखाई देनेवाली धूल को झाड़ें।
स्टेप २: इस्त्री बोर्ड का कवर निकालें
सबसे पहले, कवर पर लगे केयर लेबल को ध्यान से पढ़ें. यदि लेबल पर ‘मशीन वॉश’ लिखा है, तो कवर को मशीन में साधारण सायकल पर धोएं।

यदि कवर मशीन में नहीं धोया जा सकता, तो बाउल में २ बड़े चम्मच विनेगर, १ छोटा चम्मच बेकिंग सोडा और आधा कप पानी लें। अब इन्हें अच्छी तरह मिलाएं। घोल ध्यान से स्प्रे बोतल में भरें। घोल कवर पर लगे दाग़ पर छिड़कें और इसे 5 मिनट के लिए ऐसे ही रहने दें। फिर हल्के गीले कपड़े से इसे पोंछें।
स्टेप ३: पैड निकालें
अब इस्त्री बोर्ड से जुड़े पैड को सावधानीपूर्वक निकालें। पैड पर जमी धूल एक साफ़ कपड़े से झाड़ें। आप चाहें, तो धूल झाड़ने के लिए वैक्यूम क्लीनर का भी इस्तेमाल कर सकते हैं।
स्टेप ४: इस्त्री बोर्ड पोंछें
हल्के गीले कपड़े से इस्त्री बोर्ड को पोंछें। सुनिश्चित करें कि आपने इस्त्री बोर्ड के हर हिस्से को पोछा हैं। बोर्ड के निचले हिस्से और कोनों में जमी गंदगी को भी पोंछें।
स्टेप ५: सूखे कपड़े से पोंछें
सूखे कपड़े से इस्त्री बोर्ड के सभी हिस्सों को सुखाएं।
अब जब कभी भी आपका इस्त्री बोर्ड दिखे गंदा, इन स्टेप्स से करें गंदगी को रफ़ा-दफ़ा!