क्या आप जानते हैं सोडियम हाइपोक्लोराइट सतहों से कोरोना वायरस को मार सकता है? सच है यह!

कोरोना वायरस दुनिया भर में फैल चुका है, ऐसे समय में घर को स्वच्छ करना, बीमार होने के बाद कमरे को कीटाणु-मुक्त करना और अपने आपको और परिवार को सुरक्षित रखने के लिए हर संभव निवारक उपाय करना महत्वपूर्ण है। तो इस आर्टिकल को पढ़ें और जानें कि ऐसी कौन-सी चीज़ है जो कोरोना वायरस से आपके और आपके परिवार की सुरक्षा कर सकती है।

अपडेट किया गया

पढ़ने का समय: मिनट

क्या आप जानते हैं सोडियम हाइपोक्लोराइट सतहों से कोरोना वायरस को मार सकता है? सच है यह!
विज्ञापन
Nature Protect Floor Cleaner - leaderboard

दुनिया कोरोना वायरस महामारी की चपेट में है और भारत में पॉजिटिव केसेस की संख्या भी अधिक है। ऐसी स्थिति में कोविड-१९ को फैलने से रोकने के लिए हर संभव सावधानी बरतनी स्वाभाविक है।

अपने आपको और परिवार को SARS CoV-2 से सुरक्षित रखने के लिए, आपके घर की सभी सतहों, जैसे किचन, बाथरूम, बच्चों का रूम, ख़ासकर बार-बार छुई जाने वाली सतहों को हर रोज़ साफ़, स्वच्छ और कीटाणु-मुक्त करना ज़रूरी है।

सफ़ाई दूषित सतहों से सूक्ष्मजीवों को हटाने या फिर उन्हें कम करने में मदद करती है। कीटाणुओं को ख़त्म करने की किसी भी प्रक्रिया में यह पहला और ज़रूरी कदम होता है। हालांकि इससे सूक्ष्मजीव मरते नहीं हैं।

वर्ल्ड हेल्थ ऑर्गनाइजेशन (डब्ल्यूएचओ) के अनुसार, रिसर्च से पता चला है कि कोविड-१९ वायरस ७२ घंटे तक प्लास्टिक और स्टेनलेस स्टील, ४ घंटे तक तांबे और २४ घंटे तक कार्डबोर्ड पर जीवित रह सकता है।

अन्य कोरोना वायरस की तरह ही SARS-CoV-2 एक एन्वेलप्ड वायरस है जिसमें एक नाज़ुक बाहरी परत होती है, जिसमें ये वायरस पूरी तरह से पैक होता है। यही परत इसे नॉन-एन्वेलप्ड वायरस की तुलना में कीटाणुनाशकों के लिए अधिक संवेदनशील बनाती है। इसलिए, सोडियम हाइपोक्लोराइट का उपयोग सही तरीक़े से करने से ये सतहों से कोरोना वायरस को मारता है और सतहों को कीटाणु-मुक्त बनाता है। ध्यान रहे हमेशा पैक पर लिखे निर्देशों के अनुसार ही इसका इस्तेमाल करें और पहले इसे एक छोटे से हिस्से पर इस्तेमाल करके देखें।

विज्ञापन
Nature Protect Floor Cleaner - mpu

आइए इसके बारे में बेहतर तरीक़े जानते हैं कि इसका इस्तेमाल घर की सफ़ाई के लिए कैसे कर सकते हैं।

सोडियम हाइपोक्लोराइट का उपयोग केवल निर्जीव सतहों को कीटाणु-मुक्त करने के लिए किया जा सकता है। इसका इस्तेमाल करते वक़्त मास्क, आई प्रोटेक्टर और रबड़ के दस्ताने पहनें। साथ ही इसे बच्चों की पहुंच से दूर रखें।

१) क्लोरीन-बेस्ड डिसइंफेक्टेंट

सोडियम हाइपोक्लोराइट (आमतौर पर घरेलू ब्लीच के रूप में जाना जाता है।) क्लोरीन-बेस्ड कीटाणुनाशक है, जिसका उपयोग वस्तुओं और सतहों पर किया जाता है। डब्ल्यूएचओ और सेंटर फॉर डिज़ीज़ कंट्रोल एंड प्रिवेंशन (सीडीसी) की सलाह के मुताबिक़ सतहों से नोवेल कोरोना वायरस को दूर करने लिए यह कारगर है।

सर्वेक्षण

क्या आप एक क्लीनिंग या लॉन्ड्री उत्पाद को खरीदने के लिए अधिक प्रवृत्त होंगे जिसके पैक पर एक दिखाई देता है QR कोड होता है तुलना में एक उत्पाद के साथ जिसमें QR कोड नहीं होता है?

0 वोट

२) सोडियम हाइपोक्लोराइट का घोल तैयार करें

बार-बार छुई जाने वाली सतहों को साफ़ करने के लिए डब्ल्यूएचओ कीटाणुनाशक तैयार करते वक़्त 0.5% (5000ppm के बराबर) सोडियम हाइपोक्लोराइट का इस्तेमाल करने की सलाह देता है। कीटाणुनाशक घोल तैयार करने और उसे सुरक्षित तरीक़े से इस्तेमाल करने के लिए निर्माता के निर्देशों का पालन करें। अपर्याप्त मिलावट (बेहद ज़्यादा या बेहद कम) से उसका असर कम हो सकता है। प्रॉडक्ट की मात्रा अगर अधिक होगी तो इससे रासायनिक प्रक्रिया बढ़ सकती है और यह सतहों को ख़राब कर सकता है।

घोल को इस्तेमाल करने से पहले हमेशा उसे एक छोटे से हिस्से पर इस्तेमाल करके उसकी योग्यता की जांच करें। 

घोल बनाने के लिए कमरे के तापमान के हिसाब से सादे पानी का इस्तेमाल करें (ख़ासकर तब जब प्रोडक्ट के लेबल पर कुछ और न लिखा गया हो)। ध्यान रहे, घोल तैयार करते वक़्त या उसका उपयोग करते समय केमिकल प्रोडक्ट या कीटाणुनाशक को घोल में मिलाने से परहेज करें।

घोल तैयार करने से पहले और रासायनिक प्रक्रिया के ख़तरे से बचने के लिए रबड़ के दस्ताने, मास्क और आई प्रोटेक्टर पहनें। साथ ही घोल ऐसी जगह पर तैयार करें, जहां हवा का बहाव हो।

३) सोडियम हाइपोक्लोराइट का इस्तेमाल ऐसे करें

सफ़ाई की शुरुआत कम गंदी जगह से करें फिर अधिक गंदगी की तरफ़ सफ़ाई करते हुए बढ़ें। सफ़ाई करते वक़्त ऊपर से नीचे की तरफ़ सफ़ाई करें ताकि सारी धूल-मिट्टी फ़र्श पर गिरे। आख़िर में फ़र्श की सफ़ाई करें। इस तरह आप सारी जगह ही सफ़ाई कर सकते हैं।

फ़र्श पर इस घोल का इस्तेमाल करने से पहले उसे साबुन और पानी से साफ़ करें। पानी, साबुन और कुछ अन्य प्रक्रिया (ब्रश या स्क्रब का इस्तेमाल) से सफ़ाई करने से गंदगी, कचरा और अन्य जैविक परत, जैसे खून के धब्बे आदि निकल जाते हैं या कम हो जाते हैं।

सफ़ाई के बाद इसे कीटाणु-मुक्त भी करें, क्योंकि जैविक परत कीटाणुनाशक को सतह को छूने से रोकती है, इस प्रकार बचे हुए सूक्ष्मजीवों को मारने की क्षमता भी प्रभावित होती है।

सोडियम हाइपोक्लोराइट के घोल को इस्तेमाल करने के लिए इसमें कपड़े को भिगोकर पोंछा लगाएं या फिर इसे स्प्रे बोतल में भरकर इसका इस्तेमाल करें।

बड़ी सतहों, जैसे कि टेबल, किचन काउंटरटॉप्स, फर्श आदि को कीटाणु-मुक्त करने के लिए, ऊपर तैयार किए गए सोडियम हाइपोक्लोराइट के घोल में कपड़े को भिगोएं और इन सतहों को पोंछें। कई बार छुई जाने वाली छोटी सतहों, जैसे दरवाज़े, खिड़कियों के हैंडल, टॉयलेट फ्लश, स्विच, रिमोट कंट्रोल आदि के लिए स्प्रे बोतल में सोडियम हाइपोक्लोराइट के घोल को भरें और सतहों पर छिड़कें।

निर्माता के निर्देशों का पालन करें, समय निर्धारित करें और घोल के उपयोग से पहले और बाद में हवा के बहाव पर ध्यान दें।

ब्लीच का घोल २४ घंटे तक कीटाणुओं को ख़त्म करने के लिए असरदार रहता है।

इसकी योग्यता की जांच करने के लिए पहले इसे एक छोटी सी जगह पर इस्तेमाल करके देखें।

४) सोडियम हाइपोक्लोराइट ऐसे संभालकर रखें

क्लोरीन का घोल रोज़ाना ताज़ा तैयार किया जाना चाहिए। अगर यह संभव नहीं है, तो इसे एक अपारदर्शी कंटेनर में भरकर हवादार जगह पर रखें। पर ध्यान रहे, इसे तेज़ धूप से दूर रखें।

निर्धारित तरीक़े से सोडियम हाइपोक्लोराइट का उपयोग करने से अपने घर को कीटाणु-मुक्त करने में आपको मदद मिल सकती है। याद रखें, निवारण ही आपके परिवार का कोविड-१९ के ख़िलाफ़ पहला कदम है।

Sources:

https://www.who.int/emergencies/diseases/novel-coronavirus-2019/question-and-answers-hub/q-a-detail/q-a-coronaviruses

https://www.cdc.gov/coronavirus/2019-ncov/prevent-getting-sick/cleaning-disinfection.html

https://www.cdc.gov/coronavirus/2019-ncov/prevent-getting-sick/disinfecting-your-home.html

https://www.who.int/publications/i/item/cleaning-and-disinfection-of-environmental-surfaces-inthe-context-of-covid-19

https://www.cdc.gov/infectioncontrol/pdf/guidelines/disinfection-guidelines-H.pdf

मूल रूप से प्रकाशित