
बच्चों के स्कूल बैग में कभी खाने की चीज़ गिर जाती हैं तो कभी धूल-मिट्टी ब ैग को दाग़दार बनाती है। इतना ही नहीं, बैग से गंध भी आती है। तो चलिए, बैग से दाग़ हटाने से लेकर उसे ख़ुशबू से महकाने की तरक़ीब जानते हैं।
स्टेप १ : सामान बाहर निकाले
सबसे पहले बैग के अंदर का सारा सामान बाहर निकालें।
स्टेप २ : बैग से दाग़ हटाएं
अब बैग पर लगे दाग़ को साफ़ करने के लिए १ कप गुनगुने पानी में २ छोटे चम्मच डिशवॉश जेल मिलाकर घोल तैयार करें। तैयार घोल में ब्रश को डुबोकर बैग पर लगे दाग़ को हल्के से रगड़ें। थोड़ी देर के बाद बाउल में सादा पानी लें। इसमें साफ़-सूखा कपड़ा डुबोकर बैग को पोंछें।

स्टेप ३ : बैग को धोएं
बैग को धोने से पहले बैग पर लगे लेबल को पढ़ें। अगर इस पर मशीनवॉश लिखा है, तो १ चम्मच माइल्ड डिटर्जेंट का इस्तेमाल करके ठंडे पानी में साधारण सायकल पर बैग को धोएं। पर ध्यान रहे बैग को ड्रायर में न सुखाएं। साथ ही अगर लेबल पर हैंडवॉश लिखा है, तो टपभर गुनगुने पानी में २ चम्मच माइल्ड डिटर्जेंट मिलाकर घोल तैयार करें। अब इस घोल में बैग को १५ मिनट के लिए भिगोकर रखें। फिर स्पंज का इस्तेमाल कर बैग को साफ़ करें। अब आख़िर में बैग को साफ़ पानी से धोएं।
स्टेप ४ : बैग को सुखाएं
बैग को उल्टा करके इसे तेज़ धूप में सुखाएं। धूप से बैग पर जमे सारे बॅक्टेरिया ख़त्म हो जाएंगे।
क्या आप एक क्लीनिंग या लॉन्ड्री उत्पाद को खरीदने के लिए अधिक प्रवृत्त होंगे जिसके पैक पर एक दिखाई देता है QR कोड होता है तुलना में एक उत्पाद के साथ जिसमें QR कोड नहीं होता है?
0 वोट
स्टेप ५ : बैग को महकाएं
बैग को महकाने के लिए बाउल में १ कप पानी लें। फिर इसमें अपनी पसंदीदा सुगंधित तेल की २-३ बूंद डालें। अब इसे अच्छे से मिलाकर घोल तैयार करें। अब इस घोल में चॉक को ५-१० मिनट डुबोकर रखें। अब इस चॉक को कॉटन के छोटे कपड़े में लपेटकर बैग के कोने में रख दें। इससे बैग ख़ुशबू से महकने लगेगा। बैग को इस तरह हमेशा ख़ुशबूदार बनाए रखने के लिए हर अगले दिन चॉक को बदलते रहें।
तो इस तरह स्कूल बैग साफ़ भी हो जाएगा और सुगंधित भी!