
बच्चे ज़्यादातर समय स्टडी टेबल पर बिताते हैं, इसलिए बच्चों की पसंद को ध ्यान में रखते हुए टेबल बनाएं। जब टेबल बच्चों की पसंद का होगा तो पढ़ाई में भी उनका ख़ूब मन लगेगा। तो चलिए जानते हैं कैसे बनाएं सही स्टडी टेबल।
अगर आपके पास स्टडी टेबल बनाने की जगह नहीं है तो आप फ़ोल्डेबल फर्नीचर से भी स्टडी टेबल बनवा सकते हैं।
१) पसंदीदा रंग चुनें
अपने बच्चे के पसंदीदा रंग को ध्यान में रखते हुए स्टडी टेबल का रंग चुनें। अगर उन्हें कोई कार्टून या फिर सुपरहीरो पसंद है तो उस थीम का ख़्याल रखते हुए भी आप उनका स्टडी टेबल बना सकते हैं।
२) सुरक्षित फ़र्निचर ख़रीदें
स्टडी टेबल पर आसानी से मार्कर, पेन, कलर या खाने के दाग़ लग सकते हैं। ये आसानी से साफ़ हो जाएं इसलिए ऐसा फ़र्निचर चुनें जो गीले कपड़े से पोंछने पर भी साफ़ हो जाए। साथ ही बच्चों के लिए एक आरामदायी कुर्सी और टेबल लें; वो नुकीले ना हों, इस बात का विशेष ध्यान रखें।

३) नैचुरल लाइट को प्राथमिकता दें
घर में नैचुरल लाइट हमेशा सकारात्मकता लाती है, इसलिए स्टडी टेबल को खिड़की के पास रखें या बनवाएं। जितनी ज़्यादा नैचुरल लाइट होगी, उतना अच्छा होगा। रात के लिए टेबल लैंप का चुनाव करें।
४) स्टोरेज का ध्यान रखें
बच्चों की पसंदीदा किताबें या फिर दूसरी चीजें रखने के लिए स्टडी टेबल में छोटे-छोटे बॉक्सेस भी बनवाएं। जिससे सारी चीजें एक जगह हो, बिखरी हुई ना हो। इससे स्टडी टेबल भी साफ़ रहेगा।