बच्चों के यूनिफॉर्म को बनाना है चमकदार? यूं बढ़ाएं सफ़ाई की रफ़्तार!

बच्चे स्कूल से घर लौटते वक़्त आम तौर पर अपने साथ कई ज़िद्दी दाग़ लेकर आते हैं। ऐसे में यूनिफॉर्म से दाग़ की छुट्टी करें इन घरेलू उपायों से।

अपडेट किया गया

अपने बच्चों के यूनिफॉर्म को चमकदार कैसे बनाएं | गेट सेट क्लीन
विज्ञापन
Nature Protect Floor Cleaner - leaderboard

मांएं बच्चों की परीक्षा, प्रोजेक्ट और प्रतिस्पर्धा के अलावा एक और चीज़ से डरती हैं, और वो है बच्चों के यूनिफॉर्म पर लगे ज़िद्दी दाग़! इसलिए हम बता रहे हैं ऐसे दाग़ों से निजात पाने के कुछ ख़ास घरेलू टिप्स।

यूनिफॉर्म को धोने के लिए ठंडे पानी का इस्तेमाल करें। इससे कपड़ों का रंग फीका नहीं होगा।

१) विनेगर का इस्तेमाल करें

सबसे पहले यूनिफॉर्म को वॉशर में डालें। फिर उसमें आधा कप विनेगर और २ बड़े चम्मच लिक्विड डिटर्जेंट डालकर वॉशिंग मशीन को चलाएं। इससे यूनिफॉर्म साफ़ भी होगा और बदबू भी दूर हो जाएगी। विनेगर स्कूल यूनिफॉर्म के रंग को बरक़रार रखता है और उसे कोमल भी बनाता है।

२) यूनिफॉर्म सुखाएं

विज्ञापन
Nature Protect Floor Cleaner - mpu

यूनिफॉर्म के धुल जाने के बाद इसे उल्टा कर आधे घंटे के लिए धूप में सुखाएं। याद रहे, यूनिफॉर्म को ज़्यादा देर तक धूप में न छोड़ें। जब यूनिफॉर्म अच्छी तरह सूख जाए तो उसे प्रेस करें। इससे सिकुड़न तो कम होगी ही, साथ में कपड़े की चमक भी बरक़रार रहेगी।

३) स्पोर्ट्स यूनिफॉर्म को अलग धोएं

स्पोर्ट्स यूनिफॉर्म के कपड़े रोज़ाना इस्तेमाल में आनेवाले कपड़ों से अलग होते हैं। इस वजह से इन्हें साथ नहीं धोया जा सकता। स्पोर्ट्स यूनिफॉर्म को जालीदार बैग में भरें और वॉशिंग मशीन में धोएं, ताकि यह सुरक्षित रहे।

तो अब जब भी बच्चों के यूनिफॉर्म गंदे या दाग़दार हो जाए, तो इन आसान टिप्स को ज़रूर अपनाएं ताकि आपके बच्चों के स्कूल यूनिफॉर्म हमेशा नए जैसे बने रहे।

मूल रूप से प्रकाशित