
बच्चे का स्कूल यूनिफ़ॉर्म गंदा होना आम बात है। पर ज़्यादा धोने से आपके बच्चे का यूनिफ़ॉर्म फीका पड़ सकता है। तो इन टिप्स को अपनाकर बच्चे के स्कूल यूनिफ़ॉर्म की चमक को बरकरार रख सकते हैं।
१) विनेगर का इस्तेमाल करें
बच्चे के स्कूल यूनिफ़ॉर्म की चमक को बरक़रार रखने के लिए यूनिफ़ॉर्म को वॉशिंग मशीन में धोते वक़्त मशीन में डिटर्जेंट के साथ १/२ कप व्हाइट विनेगर डालें। इससे यूनिफ़ॉर्म साफ़ होगा। साथ ही इसकी चमक भी बरक़रार रहेगी और यूनिफ़ॉर्म मुलायम रहेंगे।
२) उल्टा धोएं
यूनिफ़ॉर्म को धोते वक़्त हमेशा उल्टा करके धोएं। इससे यूनिफ़ॉर्म के रंग को कोई नुक़सान नहीं होगा और यह फीका भी नहीं पड़ेगा। साथ ही यह हमेशा नए जैसा दिखेगा।

३) तेज़ धूप में न सुखाएं
यूनिफ़ॉर्म को धोने के बाद इसे तेज़ धूप में न सुखाएं। यूनिफ़ॉर्म को हमेशा हल्की धूप में सुखाएं। इससे यूनिफ़ॉर्म की रंग और चमक दोनों बरक़रार रहेगी।
४) ठंडे पानी में धोएं
यूनिफ़ॉर्म को हमेशा ठंडे पानी में धोएं। यूनिफ़ॉर्म को गुनगुने या गर्म पानी में न धोएं। इससे रंग फीके पड़ सकते हैं। यूनिफ़ॉर्म को नए जैसे रखने के लिए इन्हें ठंडे पानी से धोएं।
क्या आप एक क्लीनिंग या लॉन्ड्री उत्पाद को खरीदने के लिए अधिक प्रवृत्त होंगे जिसके पैक पर एक दिखाई देता है QR कोड होता है तुलना में एक उत्पाद के साथ जिसमें QR कोड नहीं होता है?
0 वोट
५) अलग से धोएं
स्कूल यूनिफ़ॉर्म को नए जैसे रखने के लिए अगर हो सके तो यूनिफ़ॉर्म को अलग से धोएं। इससे यूनिफ़ॉर्म का रंग फ़ीका नहीं पड़ेगा और साथ ही यूनिफ़ॉर्म की कोमलता भी बरक़रार रहेगी। तो इस आसान तरक़ीबों को अपनाने से यूनिफ़ॉर्म हमेशा नए जैसी नज़र आएगी।
६) माइल्ड डिटर्जेंट का इस्तेमाल करें
यूनिफ़ॉर्म को धोने के लिए माइल्ड डिटर्जेंट का इस्तेमाल करें। इससे रंग भी नहीं छूटेगा और कपड़ा मुलायम भी रहेगा।
है ना आसान टिप्स जो आपके बच्चे के यूनिफ़ॉर्म को हमेशा नए जैसा रखने के लिए कारगर साबित होंगे।