नवजात शिशु की उल्टियों से दाग़दार हुए कपड़ों को बनाएं चमकदार!

शिशु की उल्टी से बदबू भी आती है और कपड़े दाग़दार भी हो जाते हैं। इसलिए हमने जुटाएं हैं कपड़ों से उल्टी के दाग़ हटाने का उपाय।

अपडेट किया गया

पढ़ने का समय: मिनट

नवजात शिशु की उल्टियों से दाग़दार हुए कपड़ों को कैसे चमकाएं | गेट सेट क्लीन
विज्ञापन
Nature Protect Floor Cleaner - leaderboard

शिशु कई बार उल्टी करते हैं, जिससे उनके लगभग सारे कपड़े दाग़दार हो जाते हैं। ऐसे में बदबू और दाग़ दोनों को साफ़ करने के लिए इन आसान स्टेप्स को अपनाएं।

स्टेप १: टिशू पेपर से साफ़ करें

सबसे पहले, बच्चे के कपड़े पर गिरी उल्टी को टिशू पेपर से साफ़ करें। इससे कपड़े पर लगे दाग़ को मिटाने और बदबू को दूर करने में आसानी होगी।

स्टेप २: गुनगुने पानी में कपड़ा भिगोएं

बाल्टीभर गुनगुने पानी में २० मिनट के लिए कपड़े को भिगोकर रखें। इससे कपड़े से बैक्टीरिया दूर होंगे। साथ ही, कपड़ों को भिगोने के लिए ज़्यादा गर्म पानी का इस्तेमाल न करें। गर्म पानी की वजह से कपड़े सिकुड़ सकते हैं।

विज्ञापन
Nature Protect Floor Cleaner - mpu

स्टेप ३: कपड़े को रगड़ें

कपड़े पर लगे दाग़ पर थोड़ा लिक्विड डिटर्जेंट लगाएं और उसे हल्के हाथ से रगड़ें। अब फिर से बाल्टीभर साफ़ पानी लें और उसमें कपड़े को २०-३० मिनट के लिए भिगोकर रखें। इससे दाग़ साफ़ होने लगेंगे।

स्टेप ४: कपड़े को धोएं

कपड़े को धोने से पहले उसपर लगे केयर लेबल को पढ़ें। अगर कपड़े पर 'मशीन वॉश' लिखा है, तो मशीन में ठंडे पानी और माइल्ड डिटर्जेंट का इस्तेमाल करके कपड़े को धोएं। अगर कपड़े पर 'हैंड वॉश' लिखा है, तो बाल्टीभर ठंडे पानी में माइल्ड डिटेर्जेंट मिलाकर साधारण तरीक़े से कपड़े को धोएं। इससे आपके बच्चे के कपड़े से दाग़ और बदबू दोनों दूर होंगे।

सर्वेक्षण

क्या आप एक क्लीनिंग या लॉन्ड्री उत्पाद को खरीदने के लिए अधिक प्रवृत्त होंगे जिसके पैक पर एक दिखाई देता है QR कोड होता है तुलना में एक उत्पाद के साथ जिसमें QR कोड नहीं होता है?

0 वोट

स्टेप ५: फ़ैब्रिक सॉफ्टनर में कपड़ा भिगोएं

कपड़े को धोने के बाद बाल्टीभर ठंडे पानी में १ ढक्कन फ़ैब्रिक सॉफ्टनर मिलाकर इसमें कपड़े को १० मिनट के लिए भिगोएं। इससे कपड़े मुलायम और ख़ुशबूदार रहेंगें।

स्टेप ६: कपड़े को सुखाएं

धुले कपड़े को तेज़ धूप में न सुखाएं। इससे अच्छा उसे हैंगर पर टांगकर साधारण तरीक़े से सुखाएं।

क्यों, हो गए न उल्टी के सारे दाग़ बिल्कुल साफ़?

मूल रूप से प्रकाशित