
लॉकडाउन जैसे ही ख़त्म होगा, स्कूल और कॉलेज दोबारा खुल जाएंगे। हो सकता है आपका बच्चा दोबारा स्कूल जाने और अपने दोस्तों व अध्यापकों से मिलने के लिए ख़ुश भी होगा। आपको भी शायद सब कुछ सामान्य होता हुआ देखकर ख़ुशी होगी, लेकिन साथ ही अपने बच्चों के संक्रमित होने की चिंता भी होगी। पर आप चिंता मत कीजिए। संभव है कि स्कूल अपने परिसर को साफ़ और कीटाणु-मुक्त रखने के लिए ज़रूरी सावधानियां बरतें। वे छात्रों को सफ़ाई से जुड़ी ज़रूरी जानकारियों के बारे में भी बता सकते हैं। खैर, साफ़-सफ़ाई को लेकर स्कूल द्वारा जो भी कदम उठाए जाएं, मगर बच्चे की मां होने के नाते आपको भी यहां पर बताए गए कुछ टिप्स को अपनाना चाहिए, ताकि आप अपने बच्चे को बेहतर सुरक्षा दे सकें।
सबसे पहले आपको ध्यान देना होगा कि क्या आपके बच्चे को हाथ धोने का सही तरीक़ा पता है। अपने बच्चे को हमेशा याद दिलाएं कि खांसते और छींकते वक़्त मुंह पर हाथ ज़रूर रखें, और साथ ही य े भी बताएं कि बिना हाथ धोए अपने आंख, नाक और मुंह को न छुएं। इन व्यक्तिगत सफ़ाई की आदतों को शामिल करने के साथ ही आपको अपने बच्चों की व्यक्तिगत वस्तुओं की सफ़ाई पर भी ध्यान देना होगा।
बच्चे अपनी व्यक्तिगत चीज़ों, जैसे स्कूल बैग, यूनिफॉर्म, लंच बॉक्स, पेंसिल बॉक्स और पानी की बोतल को बार-बार छूते हैं। खाना, पानी, पेंसिल और रूलर दोस्तों के साथ शेयर करना स्कूली जीवन का हिस्सा है। ये चीज़ें सिर्फ़ आपके बच्चे द्वारा ही नहीं, बल्कि उनके दोस्तों द्वारा भी छुई जाती हैं। इसलिए, बेहतर होगा कि आप इन चीज़ों को नियमित रूप से साफ़ और कीटाणु-मुक्त करते रहें।
मुंह और नाक को बिना ढंके छींकने और खांसने से कीटाणु और संक्रमण आस-पास की सतहों, कपड़े, बैग आदि पर बैठ जाते हैं। वे छूने से भी फैल सकते हैं। अगर एक बीमार सहपाठी अपने हाथ पर छींकता या खांसता है और फिर आपके बच्चे की यूनिफॉर्म, टिफिन बॉक्स, पेंसिल बॉक्स या अगर आपका बच्चा किसी ऐसी जगह पर बैठ जाता है जहां पर किसी ने पहले से खांसा या छींका हो, तो कीटाणु आसानी से आपके बच्चे की यूनिफॉर्म और बैग पर पहुंच सकते हैं।
यहां पर कुछ आसान टिप्स दिए गए हैं, जिनकी मदद से आप आसानी से अपने बच्चों की स्कूल की चीज़ों को साफ़ और कीटाणु-मुक्त कर सकते हैं।

आपका बच्चा स्कूल में जो रूमाल इस्तेमाल करता है, उसे धोना न भूलें।
१) स्कूल बैग और यूनिफॉर्म को कैसे धोएं?
सबसे पहले यूनिफॉर्म पर लगे स्याही, खाना और मिट्टी के दाग़ को साफ़ करें। उसके बाद यूनिफॉर्म को अच्छे डिटर्जेंट से साधारण वॉश सायकल पर धोएं। स्कूल बैग को धोने से पहले उस पर लगे केयर लेबल को ज़रूर पढ़ लें।
अगर आपके घर में कोई बीमार है या फिर ऐसी जगह पर काम करता है जहां पर संक्रमण होने की संभावना सबसे ज़्यादा है, जैसे अस्पताल, क्लीनिक, पुलिस स्टेशन आदि, तो उनके कपड़ों को अपने बच्चों के कपड़ों से अलग और गरम पानी में धोएं। आप इन्हें धोने के बाद सैनिटाइज़ भी कर सकते हैं। इसके लिए आप लाइफबॉय लॉन्ड्री सैनिटाइज़र का इस्तेमाल कर सकते हैं। इस्तेमाल करने से पहले पैक पर लिखे निर्देशों को ज़रूर पढ़ें और इसे डिटर्जेंट के साथ न मिलाएं।
अगर आप कपड़े धोने के लिए वॉशिंग मशीन का इस्तेमाल करते हैं, तो ख़ासकर हाई-रिस्क कपड़ों की धुलाई के लिए सबसे लंबी वॉश सेटिंग और एक्स्ट्रा रिंस का इस्तेमाल करें। कपड़ों की बेहतर सफ़ाई के लिए मशीन को ओवरलोड न करें। कपड़ों को घूमने के लिए पर्याप्त जगह रखें।
स्कूल यूनिफॉर्म को रोज़ धोएं और स्कूल बैग को जब भी संभव हो तब धोएं।
२) स्कूल बैग और यूनिफॉर्म को कैसे सुखाएं?
कपड़ों को तह करने या पहनने से पहले सुनिश्चित करें कि स्कूल यूनिफॉर्म, मोज़े और बैग ज़रा-सा भी नम न हों। नमी से कीटाणु पनप सकते हैं। इसलिए कपड़ों और बैग को धूप में अच्छी तरह सुखाएं। अगर आप कपड़ों को घर के अंदर सुखा रहे हैं, तो नीचे दिए गए टिप्स अपनाएं।
कपड़ों को ड्राइंग रैक पर टांगकर धूप में सुखाएं
वेंटिलेशन को बढ़ाने के लिए घर की सभी खिड़कियों को खोल दें
कपड़ों को जल्दी सुखाने के लिए उन्हें कोट के हैंगर पर टांगें
कपड़ों को बीजाणुओं (स्पोर्स) की पहुंच से दूर रखने के लिए उन्हें घर की उन जगहों पर सुखाएं, जहां आप कम समय बिताते हैं। हो सके तो बेडरूम और लिविंग रूम में न सुखाएं।
अगर आपके पास टम्बल ड्रायर है, त ो कपड़ों को सुखाने के लिए लंबे ड्राइंग सायकल का इस्तेमाल करें, ताकि आपके कपड़े अच्छी तरह सूख जाएं।
अपने बच्चों को स्कूल में भी कीटाणुओं और संक्रमण से सुरक्षित रखने के लिए ऊपर बताए गए आसान स्टेप्स को ज़रूर अपनाएं।
Sources:
https://www.cdc.gov/coronavirus/2019-ncov/faq.html#Healthcare-Professionals-and-Health-Departments
https://www.cdc.gov/coronavirus/2019-ncov/prevent-getting-sick/disinfecting-your-home.html
https://www.cdc.gov/coronavirus/2019-ncov/downloads/schools-checklist-parents.pdf
https://www.cdc.gov/coronavirus/2019-ncov/faq.html#COVID-19-and-Children
https://www.cdc.gov/coronavirus/2019-ncov/daily-life-coping/children.html