Cleanipedia का नाम अब Get Set Clean हो गया है।
ईंट की सतह पर लगी काली फफूंदी? यूं करें फफूंदी की छुट्टी!
क्या आपके ईंट की दीवार पर काली फफूंदी लग गई है? अगर हां, तो भद्दी सी लगने वाली इस काली फफूंदी को इन आसान तरीक़े से हटाएं।
अपडेट किया गया


नमी की वजह से दीवारों पर फफूंदी लगती है। अगर आपकी दीवार का हाल भी ऐसा ही है तो अपनी दीवार को फंफूद से बचाने के लिए इन कारग़र उपायों को अपनाएं।
इस बात का हमेशा ध्यान रहे कि सफ़ाई करते समय दीवार सूखी हो।
स्टेप १:
सबसे पहले झाड़ू से ईंट की दीवार को अच्छी तरह झाड़ें।
स्टेप २:

अब ५ कप विनेगर में ३ कप गुनगुना पानी डालकर मिलाएं।
स्टेप ३:
अब तैयार घोल में स्पंज भिगोकर अतिरिक्त पानी निचोड़ें और ईंट की दीवार की सफ़ाई करें।
स्टेप ४:
अगर फफूंदी अब भी बरक़रार है तो इस प्रक्रिया को दोहराएं।
स्टेप ५ :
अब साफ़ कपड़े से ईंट की दीवार को फिर से पोंछें।
ऐसा करने से दीवार से फफूंदी फुर्र हो जाएगी।
मूल रूप से प्रकाशित